scriptअपराधियों से सांठगांठ रखने वाले हो जाएं सावधान, एसपी ने दिया ये पैग़ाम | bahraich hindi news | Patrika News
बहराइच

अपराधियों से सांठगांठ रखने वाले हो जाएं सावधान, एसपी ने दिया ये पैग़ाम

अपराधियों से सांठगांठ रखने वाले हो जाएँ सावधान, एसपी ने दिया ये पैग़ाम

बहराइचOct 05, 2017 / 12:49 pm

आकांक्षा सिंह

bahraich

बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में तैनात 2009 बैच के पुलिस कप्तान जुगुल किशोर तिवारी ने भारत नेपाल बार्डर के जिले बहराइच की कमान सँभालते ही सबसे पहले अपने महकमें में तैनात सभी पुलिस कर्मियों के व आवाम के लिये ये कड़ा सन्देश जारी किया है की अपराधियों से सांठ गांठ रखने वाले किसी भी शख्स को बक्शा नहीं जायेगा,चाहे वो पुलिस महकमें से जुड़ा कोई अफसर या कर्मचारी हो या किसी अन्य सरकारी विभाग का जिम्मेदार प्रहरी हो यही नहीं अपराधियों को संरक्षण देने वाले आम नागरिक के साथ भी उसी तरह का सुलूक किया जायेगा जो जिस तरह का बर्ताव किसी अपराधी के साथ किया जाता है।

सीमावर्ती जिले बहराइच में तैनात पुलिस अधिक्षक के सामने पत्रिका उत्तर प्रदेश की टीम द्वारा जब ये कड़ा सवाल उठाया गया की अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने वाले पुलिस महकमें के लोगों द्वारा अगर कहीं अपराधियों से सांठ गांठ रखने का मामला प्रकाश में आया तो ऐसे लोगों के खिलाफ किस तरह का बर्ताव किया जायेगा ? इस तल्ख़ भरे सवाल पर अपना पक्ष रखते हुए पुलिस कप्तान जुगुल किशोर तिवारी ने सधे लहजे में ये जबाब दिया की जनपद की सीमा में अपराध व अपराधियों से हाँथ मिलाने वाले किसी भी शख्स को कत्तई माफ़ नहीं किया जायेगा कोई कितना ही पहुँच वाला क्यों न हो ! अपराधियों से सांठगांठ करने वाले हर शख्स के साथ उसी तरह से पेश आया जायेगा जिस तरह किसी अपराधी के साथ हमेशा पुलिस पेश आती है , साथ ही SP बहराइच ये अपनी तरफ से कड़ा मेसेज जारी करते हुए अपराधियों पर नकेल कसने के लिये ये भी शख़्त सन्देश जारी किया है की अपराधियों से मुसाफ़ा मिलाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी उसी तरह की कारवाही की जायेगी जिस तरह की कारवाही किसी अपराधी के साथ की जाती है,यही नहीं चाहे वो पुलिस विभाग का कर्मचारी हो या अन्य किसी सरकारी विभाग का कर्मी, यहाँ तक की आवाम के बीच का भी कोई शख्स अगर कहीं अपराध या अपराधियों से सांठ गांठ में शामिल पाया गया तो उसके साथ भी अपराधी की तरह पेश आकर जेल की सलाखों में भेजने का पूरा प्रबन्ध किया जायेगा ! SP बहराइच जुगुल किशोर तिवारी ने कहा की अपराधी सिर्फ अपराधी होता है और अपराधियों को सरंक्षण देने वाला उससे भी बड़ा दोषी होता है,जिनके लिये जेल की सलाखें ही सबसे मुफीद ठिकाना है ! जहाँ शातिर अपराधियों को हर हाल में गिरफ्तार कर सलाखों में पहुँचाना पुलिस के जिम्मेदारों का सबसे बड़ा फ़र्ज है !कुछ इस तरह बहराइच के SP ने अपराध व अपराधियों पर लगाम कसने के संकेत दिए !

Home / Bahraich / अपराधियों से सांठगांठ रखने वाले हो जाएं सावधान, एसपी ने दिया ये पैग़ाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो