scriptBahraich Husband recorded and sent triple talaq from Saudi Arabia rela | Bahraich: सऊदी अरब से पति ने रिकॉर्ड कर भेजा 'तीन तलाक', परिजनों ने कर दिया वो काम जो आप सोच नहीं सकते | Patrika News

Bahraich: सऊदी अरब से पति ने रिकॉर्ड कर भेजा 'तीन तलाक', परिजनों ने कर दिया वो काम जो आप सोच नहीं सकते

locationबहराइचPublished: Aug 03, 2023 02:58:41 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

Bahraich : घर से परदेस सऊदी अरब कमाने गए पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक की रिकॉर्डिंग भेज कर सनसनी फैला दी। यह जानकारी जब परिवार वालों को कोई हुई। तो उन्होंने वह काम किया जो आप सोच नहीं सकते है।

screenshot_20230803-145722_whatsapp.jpg
सांकेतिक फोटो
Bahraich : पत्नी से मामूली बात विवाद होने के बाद सऊदी अरब कमाने गए पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया। इसके बाद उसकी रिकॉर्डिंग पत्नी के मोबाइल फोन पर डाल दिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने इस मामले में तीन तलाक अधिनियम, दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में 4 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.