scriptBahraich Jaimala and Champakali will come to catch the female leopard | Bahraich: दो मासूम बच्चों को निशाना बना चुकी मादा तेंदुए को पकड़ने के लिए आएंगी जयमाला और चंपाकली | Patrika News

Bahraich: दो मासूम बच्चों को निशाना बना चुकी मादा तेंदुए को पकड़ने के लिए आएंगी जयमाला और चंपाकली

locationबहराइचPublished: Oct 17, 2023 10:57:13 am

Submitted by:

Mahendra Tiwari

Bahraich: बहराइच जिले के खैरीघाट क्षेत्र में दो मासूम बच्चों को निशाना बना चुकी मादा तेंदुआ को पकड़ने के लिए अब जयमाला और चंपाकली की मदद ली जाएगी।

 

 

तेंदुआ
तेंदुआ
Bahraich: बहराइच जिले के खैरी घाट क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मादा तेंदुआ ने अब तक दो मासूम बच्चों को निशाना बनाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार मादा तेंदुआ को पकड़ने के लिए कांबिंग कर रहे हैं। फिर भी अभी तक तेंदुआ पकड़ से बाहर है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.