Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich News: बहराइच पुलिस ने बाइक चोरी गैंग का किया पर्दाफाश, पांच बाइक भारतीय और नेपाली मुद्रा के साथ चार गिरफ्तार

Bahraich News: बहराइच पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी कर बाइक चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह लोग यूपी के कई जनपदों से बाइक चोरी कर नेपाल में बेंचते थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Bahraich News

पकड़े गए चोरों के साथ पुलिस टीम बरामद बाइक

Bahraich News: बहराइच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए सीतापुर और गोंडा के चार चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 5 बाइक भारतीय और नेपाली मुद्रा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी बहराइच समेत आसपास के जिलों से बाइक चोरी कर नेपाल में बेंचते थे।

Bahraich News: बहराइच जिले की फखरपुर थाने की पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा किया है। गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोठवल कला गांव में छापेमारी कर मौके से चोरी की पांच बाइक बरामद किया है। बाइक चोरी के मामले में सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के ग्राम चिहुडी के रहने वाले शिवम सिंह पुत्र परवेश सिंह, अनुराग सिंह पुत्र राजेश सिंह, गोंडा जिले के कटरा थाना क्षेत्र के कटरा बाजार नाऊ टोला के रहने वाले नसीर अहमद पुत्र जहीर पिपरी मांझा गांव के रहने वाले उमेश कुमार तिवारी पुत्र सुशील कुमार को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बरामद सभी बाइक को सीज कर दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक के अतिरिक्त छह मोबाइल, 8400 रूपये भारतीय और 75 रुपये नेपाली बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें:Ballia News: खेत से किसान को उठा ले गई पुलिस, बैरक में बंद कर वसूले पैसे एसपी ने दो कांस्टेबल को किया सस्पेंड, मुकदमा दर्ज

इनको मिली सफलता

थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला, वरिष्ठ उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, उप निरीक्षक राज नारायण त्रिपाठी, सूर्याकांत चौबे, रवि यादव, अवधेश कुमार वर्मा, शशिकांत गुप्ता समेत टीम में अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।