scriptभाजपा के किले को ध्वस्त करने विपक्ष ने उतारा ये चेहरा, देगा जबरदस्त टक्कर | bjp lok sabha election ticket 2019 | Patrika News

भाजपा के किले को ध्वस्त करने विपक्ष ने उतारा ये चेहरा, देगा जबरदस्त टक्कर

locationबहराइचPublished: Mar 14, 2019 05:17:12 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

भाजपा के किले को ध्वस्त करने विपक्ष ने उतारा ये चेहरा, देगा जबरदस्त टक्कर

Modi Yogi

yogi modi

बहराइच. 17वीं लोकसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में चुनावी सरगर्मियों का माहौल काफी तेज हो गया है। होटलों, चाय व पान की दुकानों से लेकर चाक चौराहों पर हर जगह सिर्फ चुनावी चर्चाओं का बाजार गर्म है। सबके जेहन में बस यही सवाल कौंध रहा है कि अबकी बार कौन बनेगा बहराइच का सरताज।
आपको बता दें कि बहराइच की (सुरक्षित) संसदीय सीट पर 2014 के चुनाव में भाजपा के टिकट से जिस सांसद (सावित्री बाई फुले) का सिरमौर सजा था। वही बागी चेहरा इस बार कांग्रेस के टिकट से चुनावी मैदान में भाजपा के खिलाफ ताल ठोंक रही हैं। वहीं सपा-बसपा गठबंधन में बहराइच(सुरक्षित) सीट पर एक बार फिर सपा प्रत्यासी शब्बीर अहमद वाल्मीकि को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा गया है। बहराइच में सपा- और कांग्रेस पार्टी ने जहां अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है,वहीं भाजपा का चेहरा अभी सामने नहीं आया है। जनचर्चा और कयासों के मुताबिक कई लोगों का नाम मार्केट में बड़ी तेजी के साथ रन कर रहा है। जिसमें भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व बसपा नेता जुगुल किशोर, व बलहा विधायक अक्षयवर लाल गौड़ के सुपुत्र आनन्द गौंड का नाम ज्यादा चर्चे में है।
देश की 17वीं संसद के लिए बहराइच के सांसद को चुनने के लिये क्षेत्र के 2 लाख 65 हजार मतदाता 6 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करके उनकी किस्मत तय करेंगें। बहराइच लोकसभा से प्रथम संसदीय चुनाव के 1957 मे कांग्रेस के जोगेन्दर सिंह ने नरसिंह दास को 28779 मत से शिकस्त दी थी 1962 में कुवर राम सिंह ने जोगेन्दर सिंह को 2225 मतों से पराजित किया था 1967 में के0 के0 नय्यर ने कांग्रेस के बी0 एल0 अग्रवाल को 46632 वोटों से हराया था 1971 में कांग्रेस के बदलू राम ने बी0 जे0 एस0 के ओम प्रकाश त्यागी से 25495 से जीत हासिल की थी 1977 में बी0 एल0 डी0 के ओम प्रकाश त्यागी ने काग्रेस के सरदार जोगेंन्दर सिेह को 101419 मतों से पराजित किया था 1980 में मौलाना सैय्यद मुजफ्फर हुसैन ने ओम प्रकाश त्यागी को 19890 वोटों से हराया 1989 में कांग्रेस के आरिफ मोहम्म्द खान ने भाजपा के रूद्रसेन चौधरी 101020 मतों से जीत कर सांसद बने 1989 में जनता दल से आरीफ मो0 खान ने कांग्रेस के ए0 आर0 कि दवई से 21639 मतों से जीत हासिल करके दोबारा सांसद बने । 1991 मे भाजपा के रूद्र सेन चौधरी ने आई0 एन0 डी0 के आरिफ मोव खान को 63209 मतों से हराया था। 1996 में पदम सेन चौधरी ने आरिफ मो. खान को 65968 मतों से हराकर जीत हासिल की। 1998 में बहुजन समाज पार्टी से मो0 आरिफ खान ने भाजपा के पदम सेन चौधरी को 38396 मतों से शिकस्त देकर तीसरी बार सांसद बने। 1999 में भाजपा के पदम सेन चौधरी ने बी0 एस0 पी0 से लड़े आरिफ मो0 खान को 5751 मतों से पराजित किया 2004 में समाजवादी पार्टी को रूबाब सईद ने बी0 एस0 पी0 के भगत राम मिश्रा को 26334 मतो से हराया । 2009 मे हुए चुनाव में कांग्रेस के कमल किशोर ने बी0 एस0 पी0 के लाल मणि प्रसाद को 38953 मत से पराजित किया ।

7 मई 2014 को होने वाले मतदान मे बहराइच से भाजपा से सावित्री बाई फूले, समाज वादी पार्टी से शब्बीर अहमद, बहुजन पार्टी से डा0 विजय कुमार , काग्रेस से कमल किशोर, आम आदमी पार्टी से राम शंकर गौड, अम्बेडकर नेशनल पार्टी से हीरा लाल राव, बहुजन मुक्ति पार्टी से विनोद केमार, लाक दल से माधव प्रसाद, रामनरेश निर्दल उम्मीदवार बनकर चुनाव मैदान मे थे। सावित्री बाई फूले ने शब्बीर अहमद को 95645 मतो से पराजित करके सासंद बनी थी। 2019 के आगामी होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए अब तक सपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं कांग्रेस ने BJP की बागी सांसद सावित्री बाई फूले को अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में खड़ा किया है। अब देखना है कि चुनावी समीकरण में किस चेहरे का पलड़ा मतदाताओं के रुझान पर भारी पड़ता है।

बहराइच लोकसभा क्षेत्र की सीट पर कभी किसी एक दल का नही रहा कब्जा 06 बार कांग्रेस , 4 बार भाजपा ,1 बार सपा ने जीता ।

1-रफ़ी अहमद क़िदवाई कांग्रेस 1952
2- सरदार जोगेन्द्र सिंह कांग्रेस 1957
3-राजा राम सिंह स्वतन्त्र पार्टी 1962
4-के के नय्यर जनसंघ। 1967
5-पण्डित बदलू राम कांग्रेस 1971
6- ओम प्रकाश त्यागी जनतापार्टी 1977
7-मौलाना मुजफ्फर हुसैन कांग्रेस 1980
8- आरिफ मो0 खान। कांग्रेस 1984
9- आरिफ मो0 खान जनता दल 1989
10- रूद्र सेन चौधरी भाजपा 1991
11-पदम् सेन चौधरी भाजपा 1996
12- आरिफ मो0 खान बसपा 1998
13- पदम् सेन चौधरी भाजपा 1999
14- रुबाब सईदा सपा 2005
15- कमल किशोर कांग्रेस 2009
16- सावित्री बाई फूले भाजपा 2014

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो