दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर बृजभूषण का बड़ा बयान, देवरिया कांड पर खड़ा किया सवाल
बहराइचPublished: Oct 08, 2023 10:11:23 am
बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया। देवरिया की घटना पर भी उन्होंने सवाल खड़ा किया।
बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह इन दिनों लगातार कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर रहे हैं। बहराइच जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बड़ा बयान दिया। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सबसे बड़े झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म अन्ना हजारे के आंदोलन से हुआ था।