scriptबारातियों के डांस में मशगूल थे लोग, अचानक मच गई चीख-पुकार, गांव में लगानी पड़ी पुलिस | Car trample down seven people including four children | Patrika News

बारातियों के डांस में मशगूल थे लोग, अचानक मच गई चीख-पुकार, गांव में लगानी पड़ी पुलिस

locationबहराइचPublished: Dec 28, 2020 01:05:38 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– गांव में फोर्स तैनात कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है- बारातियों का डांस देख रहे ग्रामीणों को बारात में चल रही टवेरा गाड़ी ने रौंदा

photo_2020-12-28_12-50-09.jpg

कड़ी सुरक्षा के बीच निकाह कराया गया

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बहराइच. थाना मोतीपुर के खैरीसमैसा में बहतू पुत्र खेल्लू की लड़की की शादी थी। बारात में पांच गाड़ियां बुलेरो व एक टवरेा गाड़ी आयी थी। बैंड-बाजा बज रहा था। लोग डांस कर रहे थे। अचानक बारात में शामिल टवेरा कार ने चार बच्चों समेत सात लोगों को रौंद दिया। गुस्साये ग्रामीणों ने तोड़फोड़ करते हुए कई गाडियों के शीशे तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और UP30P 7524 टवेरा गाड़ी को कब्जे में ले लिया। इसी गाड़ी से कुचलकर सात लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी वह फरार है। कड़ी सुरक्षा के बीच निकाह कराया गया। मामले की जांच की जा रही है। गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के खैरी समैसा गांव निवासी बहातू की बेटी की बारात खैरीघाट थाना क्षेत्र के बेहटा गांव से आई थी। मामूली कहासुनी के बाद बारात में शामिल एक वाहन चालक ने गुस्से से वाहन को तेज रफ्तार में दौड़ा दिया। वाहन की चपेट में आने से चार बच्चे सुमित, संदीप, संजय, ज्ञानप्रकाश और ग्रामीण छैलू, नसीमुद्दीन व भग्गन घायल हो गए। इनमें चारों बच्चों की हालत गंभीर बनी है। घटना के बाद से चालक वाहन समेत मौके से फरार है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उग्र भीड़ को शांत कराया और सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
By- राजीव शर्मा

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ycjmc
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो