script

सीएम योगी ने पहली बार अखिलेश यादव पर खुलेआम बोला हमला, पिछली सपा सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

locationबहराइचPublished: Nov 15, 2017 08:11:34 am

सपा के राज में बच्चों के ड्रेस में कमीशन खोरी होती थी, भाजपा शाशन में डकैती नहीं चलेगी : योगी

cm yogi

बहराइच. जिले में नगर निकाय के चुनाव में भाजपा के टिकट से चेयरमैन पद के लिये दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों के पक्ष में जिले की आवाम से वोट की अपील करने आये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर के महराज सिंह इंटर कालेज के मैदान में बनें मंच से पूर्ववर्ती सरकारों के ऊपर जमकर हमला बोला। इस मौके पर अपनी उपलब्धियों का बखान करते हुए CM योगी ने सधे लहजे में कहा की सपा के शासन काल में प्राईमरी स्कूल के बच्चों के ड्रेस, स्कूल बैग में जमकर कमीशन का खेल खेला जाता था। जो कमीशन का पैसा किसी न किसी समाजवादी गुंडे के हिस्से में जाता था, आज हमारी सरकार ने यूपी के करीब 1 करोड़ 53 लाख बच्चों को स्कूल ड्रेस, किताबें, बैग और जूता उपलब्ध कराने का काम किया है।

 

आज स्कूल के बच्चे स्कूल की ड्रेस पहनकर स्कूल में पढ़ने जाते हैं। स्कूल में पढ़ने जाने वाला हर बच्चा अपनी स्कूल की ड्रेस देखकर यही सोचता होगा की वो भी भारत माता की संतान है। पूर्ववर्ती सरकार में भेदभाव किया जाता था। बस यही नहीं यूपी नगर निकाय चुनाव के बाद बच्चों को स्वेटर भी उपलब्ध कराया जायेगा। किसी गरीब का बच्चा ठंडक से नहीं मरेगा, बात यहीं तक सीमित नहीं गन्ना किसानों के भुगतान के बारे में बताते हुए कहा की 25 करोड़ का भुगतान किया गया है। यूपी की सभी चीनी मीलों को 14 दिन का समय दिया गया है। किसानों के भुगतान में आनाकानी करने वालों के लिये जेल की सलाखें इंतजार कर रही हैं। वहीँ कुछ योगी सरकार ने पूर्ववर्ती सपा सरकार पर निशाना साधते हुए गरजते हुए कहा की सपा सरकार में प्रदेश दंगे की आग में जल रहा था। वहीं BJP शासन के बीते 8 माह के अंतराल में एक भी दंगा नहीं होने पाया। इसकी वजह ये है की दंगाईयों को उनके साथ होने वाले अंजाम का हस्र बखूबी पता है।

ट्रेंडिंग वीडियो