scriptDeath of a prisoner from shravasti in bahraich jail family wept bitter | बहराइच जेल में श्रावस्ती के एक बंदी की मौत, फूट-फूट कर रोये परिजन | Patrika News

बहराइच जेल में श्रावस्ती के एक बंदी की मौत, फूट-फूट कर रोये परिजन

locationबहराइचPublished: Sep 10, 2023 08:48:05 am

Submitted by:

Mahendra Tiwari

यूपी के बहराइच जिला कारागार में श्रावस्ती जिले के एक विचाराधीन बंदी की मौत की सूचना जेल प्रशासन ने जैसे ही परिजनों को दी। पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। वहीं परिजन फूट-फूट कर रोए।

Fbfff
बहराइच जिला कारागार में करीब दो माह पहले दहेज हत्या के एक मामले में निरुद्ध विचाराधीन कैदी की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना जैसे ही गांव पहुंची पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। परिजन फूट-फूट कर रोए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.