बहराइच जेल में श्रावस्ती के एक बंदी की मौत, फूट-फूट कर रोये परिजन
बहराइचPublished: Sep 10, 2023 08:48:05 am
यूपी के बहराइच जिला कारागार में श्रावस्ती जिले के एक विचाराधीन बंदी की मौत की सूचना जेल प्रशासन ने जैसे ही परिजनों को दी। पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। वहीं परिजन फूट-फूट कर रोए।
बहराइच जिला कारागार में करीब दो माह पहले दहेज हत्या के एक मामले में निरुद्ध विचाराधीन कैदी की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना जैसे ही गांव पहुंची पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। परिजन फूट-फूट कर रोए।