बहराइच जिला जेल में एक अौर बंदी की मृत्यु, तीन माह में 4 की मौत से मचा हड़कंप
बहराइचPublished: Sep 16, 2018 01:38:47 pm
बहराइच का कारागार बना बंदियो का कत्लगाह, 3 माह में 4 कैदियों की मौत बनी गवाह
बहराइच. जिला जेल में सजा काट रहे बंदियों की संदिग्ध मौत का रहस्य जेल प्रबंधन के ऊपर तरह तरह का सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। जिस तरह से बीते 3 माह के अंतराल में ताबडतोड़ 4 कैदियों के मौत की ज्वलन्त घटना बहराइच के कारागार के अंदर से सामने आ चुकी है। ये हक़ीक़त कहीं न कहीं इस बात की तरफ साफ इशारा कर रही हैं कि बहराइच की जिला जेल बंदी सुधार गृह के स्थान पर दिन- ब -दिन कैदियों की कत्लगाह के रूप में तब्दील होती नजर आ रही है। बीते 3 माह से बहराइच की जिला जेल का वातावरण इस कदर संक्रिमत हो गया है कि यहां पर अपने गुनाहों की सजा काट रहे तमाम कैदियों को अपनी जान गंवाकर अपने गुनाहों का प्रायश्चित करना पड़ रहा है।