scriptडीएम ने किया पौधा रोपण, लगाए गए दस लाख 54 हजार 245 पौध | DM Plantaion on independence day 2018 in kannauj up | Patrika News

डीएम ने किया पौधा रोपण, लगाए गए दस लाख 54 हजार 245 पौध

locationबहराइचPublished: Aug 16, 2018 01:30:16 pm

स्वतंत्रता दिवस जिले में पौध रोपण दिवस के रूप में मनाया गया।

bahraich

डीएम ने किया पौधा रोपण, लगाए गए दस लाख 54 हजार 245 पौध

श्रावस्ती. स्वतंत्रता दिवस जिले में पौध रोपण दिवस के रूप में मनाया गया। जिले में अभियान चलाकर एक दिन में ही दस लाख 54 हजार 245 पौध रोपण किया गया। कहीं जन प्रतिनिधियों ने तो कहीं अधिकारियों ने तो कहीं आमजन ने पौध रोपण किया। पौध रोपण के लिए विभागवार लक्ष्य निर्धारित किया गया था और सभी विभागों के लिए नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए थे। यह चुनाव के तर्ज पर ही प्रति घंटे की रिपोर्ट डीएफओ को उपलब्ध कराते रहे।

स्वतंत्रता दिवस इस बार पौध रोपण दिवस के रूप में मनाया गया। इसके लिए वन विभाग ने एक दिन में दस लाख 54 हजार 245 पौध का रोपण कराया गया। इस अभियान के लिए जिले में अलग अलग लक्ष्य पहले से ही निर्धारित किया गया था। लक्ष्य के मुताबिक वन विभाग ने स्वयं 389790 पौध का रोपण किया जबकि ग्राम्य विकास विभाग ने 270430, राजस्व विभाग ने 110234, पंचायतीराज विभाग 110234, नगर विकास विभाग ने 13888, लोक निर्माण विभाग ने 10686, सिंचाई विभाग ने 11456, रेशम विभाग ने 25068, कृषि विभाग ने 11744, पशुपालन विभाग ने 5056 सहकारिता विभाग ने 3104, उद्योग विभाग ने 5984, विद्युत विभाग ने 5056, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 8786, बेसिक शिक्षा विभाग ने 8382, प्राविधिक शिक्षा विभाग ने 8094, उच्च शिक्षा विभाग ने 9298, श्रम विभाग ने 2410, स्वास्थ्य विभाग ने 7190, परिवहन विभाग ने 2144, उद्यान विभाग ने 29867, वही पुलिस विभाग ने 5344 पौधों का रोपण किया।


औसतन प्रति व्यक्ति के हिस्से में आया एक पौध

श्रावस्ती जिले की जनसंख्या लगभग 11 लाख 96 हजार है। इसमें कुछ जिले से बाहर हैं और कुछ अत्यंत छोटे हैं। ऐसे में पौध रोपण करने वाले लोगों की औसतन संख्या भी पौध रोपण की संख्या 1054245 के बराबर ही है।


चुनाव की तर्ज पर ही तैनात किए गए नोडल अधिकारी

ये वृहद वृक्षारोपण एक किर्तिमान स्थापित करे और इसमें कोई चूक न हो इसके लिए सभी विभागों में नोडल अधिकारी तैनात किए गए थे। इसके साथ ही सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी। पौधरोपण की सूचना प्रति घंटे डीएफओ कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में दी जाती रही और यह सूचना तत्काल शासन को भी भेजी जाती रही। इसके साथ ही अभियान की रेंडम जांच डीएम व सीडीओ द्वारा भी की जाती रही।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भिनगा से बसपा विधायक असलम रायनी तो वहीं श्रावस्ती विधान सभा से बीजेपी विधायक राम फेरन पांडे ने पौध रोपण कर बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। बच्चों को भी पौध रोपण करने के लिए प्रेरित किया। वहीं डीएम दीपक मीणा और एसपी अशोक शुक्ला ने भी पौध लगाकर लोगों को पौध रोपण का संदेश दिया। वहीं डीएफओ श्रावस्ती एपी यादव बताते हैं कि वैसे इस वर्ष जिले में पौध रोपण का लक्ष्य 22 लाख 29 हजार 919 है। इसमें से 1054245 पौध एक ही दिन में पंद्रह अगस्त को लगाए गए हैं शेष पौध रोपण का अभियान चल रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो