script5 करोड़ की स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, नेपाल तक जुड़े हैं गिरोह के तार | drug smuggler arrested with 5 cr smack in bahraich | Patrika News

5 करोड़ की स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, नेपाल तक जुड़े हैं गिरोह के तार

locationबहराइचPublished: Aug 25, 2020 04:43:54 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

बहराइच के पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि पकड़े गये स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पांच करोड़ रुपए है

5 करोड़ की स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, बाराबंकी से लेकर नेपाल तक जुड़े हैं गिरोह के तार

बाराबंकी से स्मैक की खेप लाकर आसपास के जिलों में सप्लाई करने का गोरखधंधा चला रहा था, जिसका नेटवर्क नेपाल तक जुड़ा हुआ है

बहराइच. दरगाह थाना क्षेत्र में पुलिस ने चार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 500 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपए आंकी गई है। इसके अलावा पुलिस को तस्करों के पास से 5 लाख 25 हजार की नगदी, दो मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल फोन मिले हैं। सूचना पर एसओजी और दरगाह पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर रेलवे क्रासिंग के पास चार शातिरों को रंगेहाथ दबोच लिया। अब पुलिस इनसे सख्ती से पूछताछ कर रही है। पकड़े गये तस्करों में से दो बाराबंकी के और दो बहराइच के हैं।
बहराइच के पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि पकड़े गये स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पांच करोड़ रुपए है। यह गिरोह बाराबंकी से स्मैक की खेप लाकर आसपास के जिलों में सप्लाई करने का गोरखधंधा चला रहा था, जिसका नेटवर्क नेपाल तक जुड़ा हुआ है।
ये तस्कार पकड़े गये
1- सहादत अली पुत्र अशरफ अली निवासी रामपुर थाना सफदरगंज जिला बाराबंकी
2- नौशाद पुत्र इरशाद अली निवासी मोतीपुर थाना मोतीपुर जिला बहराइच
3- मो. जुनैद पुत्र नसरूद्दीन निवासी चौखड़ी थाना सफदरगंज जिला बाराबंकी
4- शहिद अली पुत्र ढोड़े निवासी भगरहन टोला कस्बा नानपारा जिला बहराइच

ट्रेंडिंग वीडियो