बहराइच

5 करोड़ की स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, नेपाल तक जुड़े हैं गिरोह के तार

बहराइच के पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि पकड़े गये स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पांच करोड़ रुपए है

बहराइचAug 25, 2020 / 04:43 pm

Hariom Dwivedi

बाराबंकी से स्मैक की खेप लाकर आसपास के जिलों में सप्लाई करने का गोरखधंधा चला रहा था, जिसका नेटवर्क नेपाल तक जुड़ा हुआ है

बहराइच. दरगाह थाना क्षेत्र में पुलिस ने चार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 500 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपए आंकी गई है। इसके अलावा पुलिस को तस्करों के पास से 5 लाख 25 हजार की नगदी, दो मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल फोन मिले हैं। सूचना पर एसओजी और दरगाह पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर रेलवे क्रासिंग के पास चार शातिरों को रंगेहाथ दबोच लिया। अब पुलिस इनसे सख्ती से पूछताछ कर रही है। पकड़े गये तस्करों में से दो बाराबंकी के और दो बहराइच के हैं।
बहराइच के पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि पकड़े गये स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पांच करोड़ रुपए है। यह गिरोह बाराबंकी से स्मैक की खेप लाकर आसपास के जिलों में सप्लाई करने का गोरखधंधा चला रहा था, जिसका नेटवर्क नेपाल तक जुड़ा हुआ है।
ये तस्कार पकड़े गये
1- सहादत अली पुत्र अशरफ अली निवासी रामपुर थाना सफदरगंज जिला बाराबंकी
2- नौशाद पुत्र इरशाद अली निवासी मोतीपुर थाना मोतीपुर जिला बहराइच
3- मो. जुनैद पुत्र नसरूद्दीन निवासी चौखड़ी थाना सफदरगंज जिला बाराबंकी
4- शहिद अली पुत्र ढोड़े निवासी भगरहन टोला कस्बा नानपारा जिला बहराइच
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.