शराब के नशे में डिवाइडर से टकराई कार यह वीडियो जरवलरोड क्षेत्र के घाघराघाट पुल के पास का बताया गया है। पुलिस के अनुसार महिला अधिकारी लखनऊ से अपनी गाड़ी से गोंडा के लिए आ रही थीं। नशे में होने के कारण उनकी कार बहराइच की ओर मुड़ गई। इससे कार डिवाइडर से टकरा गई थी।
कमिश्नर को फोन करने की दी धमकी यह वीडियो शराब के नशे में महिला अधिकारी रचना केसरवानी का है। जो देवीपाटन मंडल गोंडा की उप श्रम आयुक्त हैं। जानकारी के अनुसार शराब के नशे में महिला अधिकारी ने गाड़ी डिवाइडर से लड़ा दी थी। जिसके बाद पुलिस से भी काफी उलझी। नशे में होने के बावजूद उन्होंने यह भी बोला कि कोई वीडियो बना रहा है। साथ ही उन्होंने बोला कि कमिश्ननर को लगाऊंगी फोन।
काफी हीलाहवाली के गाड़ी में बैठी असिंस्टेट लेबर कमिश्नर रचना केसरवानी का यह वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बहुत ही मुश्किल से महिला पुलिसकर्मी ने अधिकारी को गाड़ी में बिठाया। लेकिन उसके बाद भी वो पुलिस से भिड़ती हुई नजर आई। पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी वह उन्हें गाड़ी में नहीं बिठा सके।
महिला पुलिलकर्मी को धक्का दिया पुलिस ने महिला अधिकारी का मेडिकल कराया। जिसके बाद उन्हें सुरक्षित गाड़ी में बिठा रहे है। लेकिन रचना इतने नशे में है कि वह पुलिस महिलाकर्मी को धक्का देते हुए कह रही है चले जाओ। रचना केसरवानी मंडल स्तर की एक बड़ी अधिकारी हैं।
महिला अधिकारी का कराया गया मेडिकल यह वीडियो बहराइच के जरवल रोड थाने के लखनऊ रोड का बताया जा रहा है। मंडलीय स्तर की अधिकारी होने के बावजूद उन्होंने नशे में गाड़ी लड़ाई और अपने पद का रौब दिखाते हुए पुलिस से उलझी भी। पुलिस ने महिला अधिकारी असिंस्टेट लेबर कमिश्नर रचना केसरवानी का मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।