scriptLIVE COUNTINGः भाजपा के लिए बड़ी खबर, सपा ने जिस सीट से 4 बार जीत की हासिल वहां से कांग्रेस व गठबंधन को बड़ा झटका | kaiserganj lok sabha election result 2019 | Patrika News

LIVE COUNTINGः भाजपा के लिए बड़ी खबर, सपा ने जिस सीट से 4 बार जीत की हासिल वहां से कांग्रेस व गठबंधन को बड़ा झटका

locationबहराइचPublished: May 23, 2019 11:56:28 am

Submitted by:

Ruchi Sharma

बीजेपी बृजभूषण सिंह 114874, बीएसपी चंद्र राम यादव 68980, कांग्रेस विनय पांडेय 8003 वोट पाए हैं।

akhilesh

LIVE COUNTINGः भाजपा के लिए बड़ी खबर, सपा ने जिस सीट से 4 बार जीत की हासिल वहां से कांग्रेस व गठबंध को बड़ा झटका

कैसरगंज. लोकसभा चुनाव 2019 का आज निर्णायक दिन है। लोकसभा चुनाव 2019 के सात चरणों में हुए चुनाव के वोटों की गुरुवार को गिनती हो रही है और शाम तक यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि केन्द्र में सरकार बनने की यूपी की क्या भूमिका है। केंद्र में सरकार बनाने के नजरिए से उत्तर-प्रदेश की बड़ी सियासी भूमिका होती है। कारण यहा है कि यूपी में सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं। बात अगर कैसरगंज की किया जाए तो बीजेपी बृजभूषण सिंह 114874, बीएसपी चंद्र राम यादव 68980, कांग्रेस विनय पांडेय 8003 वोट पाए हैं।
बाता दें कि कैसरगंज लोकसभा सीट से 2014 में भाजपा के बृजभूषण शरण सिंह ने 3,81,500 वोट लेकर जीत दर्ज की थी। दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार विनोद कुमार 3,03,282 वोट पाकर पीछे रह गए। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के अंदर आने वाला तहसील कैसरगंज एक लोकसभा सीट है, जिसके अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीटें पयागपुर, कैसरगंज, कर्नलगंज, तरबगंज और कतरा बाजार हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो