Bahraich : बारावफात जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से 5 लोगों की मौत, 3 झुलसे
बहराइचPublished: Oct 09, 2022 09:29:12 am
Bahraich में बारावफात जुलूस निकालने के दौरान हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है।
बारावफात के जुलूस के दौरान बहराइच में रविवार सुबह दिन निकलने से पहले बड़ा हादसा हुआ है। बारावफात का जुलूस निकालते समय बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3 लोग झुलस गए हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और बिजली की चपेट में आने से झुलसे लोगों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में भर्ती कराया। जहां से तीन लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बारावफात के मौके पर हुई इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।