नेपाल सीमा पर तीन सौ लीटर नेपाली कच्ची शराब छोड़ भागे तस्कर, जानिए नेपाल से क्यों होती शराब की तस्करी
बहराइचPublished: Sep 10, 2023 04:22:23 pm
भारत और नेपाल की खुली सीमा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त होने की बावजूद मादक पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। देवीपाटन मंडल के बहराइच- बलरामपुर- श्रावस्ती नेपाल सीमा से सटे है। इन तीन जनपदों की करीब 295 किलोमीटर सीमा खुली है। हालांकि सुरक्षा के जवानों का जगह-जगह पहरा है। अराजक तत्व और तस्करी को रोकने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।
यूपी के बहराइच जिले के रुपईडीहा थाना क्षेत्र में एसएसबी और पुलिस के जवानों की सक्रियता से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले कभी ना कभी पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाते हैं। पुलिस और एसएसबी के जवान बीते रात गस्त कर रहे थे। इस दौरान नेपाल की तरफ से साइकिल पर लादकर कुछ लोग आते दिखाई पड़े। जब गस्त कर रहे जवानों ने उन्हें आवाज देकर रुकने को कहा, तो वह सभी लोग साइकिल छोड़कर नेपाल की तरफ भाग गए।