scriptOld man suddenly alive after 4 years in Bahraich | बहराइच में 4 साल बाद अचानक जिंदा हुआ बुजुर्ग, बोला- साहब मैं जिंदा हूं | Patrika News

बहराइच में 4 साल बाद अचानक जिंदा हुआ बुजुर्ग, बोला- साहब मैं जिंदा हूं

locationबहराइचPublished: Jan 31, 2023 09:15:10 pm

Submitted by:

Adarsh Shivam

बुजुर्ग का नाम रेवेन्यू रिकॉर्ड्स से पिछले 4 सालों से गायब था। इस वजह से डीएम के सामने के सामने उसने अपनी बात कही है।

gdfgdry.jpg
बहराइच के जिलाधिकारी कार्यालय में सोमवार को कुछ ऐसा हुआ जिससे सभी लोग हैरान रह गए। 70 साल के वृद्ध जुम्मन को कागजों में मरा हुआ घोषित कर दिया गया था। जबकि वह जिंदा था। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने सरकारी दस्तावेज में 4 साल पहले मर चुके जुम्मन को राजस्व अभिलेख में जीवित होने की पुष्टि करते हुए खतौनी की कॉपी सौंपी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.