पीएम गतिशक्ति योजना: अब गांव से मिलेगी रोडवेज बस की सुविधा
बहराइचPublished: Oct 22, 2023 01:23:08 pm
पीएम गति शक्ति योजना के तहत जिले के दूरदराज गांवों को सीधे रोडवेज बस सुविधा से जोड़ा जाएगा। जिससे विकास को रफ्तार मिलने की उम्मीद है।
अब गांव को शहरो से जोड़ने के लिए पीएम गति शक्ति योजना की शुरुआत की गई है। इसके लिए सर्वे का काम जारी है। परिवहन विभाग अधिकारियों के मुताबिक 90 फ़ीसदी सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। शत प्रतिशत सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद इसकी रिपोर्ट क्रियान्वयन के लिए शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद जिले के दूर-दराज के गांवों के लोगों को भी रोडवेज बसों के संचालन की सुविधा का फायदा मिलेगा।