भारत और नेपाल के पीएम आज करेंगे रुपईडीहा लैंडपोर्ट का शुभारंभ, जानिए यूपी के लिए क्यों है बेहद खास
बहराइचPublished: Jun 01, 2023 08:34:36 am
UP News: भारत और नेपाल के बीच कारोबारी रिश्तों को नया आयाम देने और भविष्य की जरूरतों के मद्देनजर ये लैंडपोर्ट बेहद अहम माना जा रहा है। ये यूपी का पहला लैंडपोर्ट है।


भारत और नेपाल के पीएम आज रुपईडीहा लैंडपोर्ट का शुभारंभ करेंगे।
UP News: भारत-नेपाल सीमा पर रूपईडीहा कस्बे में बनाए गए लैंडपोर्ट का शुभारंभ गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम पुष्पकमल दहल प्रचंड 11.30 सुबह वर्चुअल तरीके से करेंगे। यह कार्यक्रम नई दिल्ली में होगा। कार्यक्रम में दोनों देशों के अफसर भी शामिल होंगे।