scriptमासूम बच्चे बने शराब माफियाओं के नए हथियार, पैसे देकर करवाया जाता है उनसे ये काम | poisonous liquor supplied through kids and women in bahraich | Patrika News

मासूम बच्चे बने शराब माफियाओं के नए हथियार, पैसे देकर करवाया जाता है उनसे ये काम

locationबहराइचPublished: Jun 02, 2019 03:15:10 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

नेपाल के रास्ते भारत में नेपाली शराब की तस्करी जमकर कराई जा रही है

liquor

मासूम बच्चे बने शराब माफियाओं के नए हथियार, पैसे देकर करवाया जाता है उनसे ये काम

बहराइच. बाराबंकी में जहरीली शराब के कहर ने 24 लोगों को मौत की नींद सुला दी। जहरीली शराब की सप्लाई को रोकने के लिए सरकार व प्रशासन सख्त रुख अपना रही है। बावजूद इसके कुछ जगहों पर बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी का गोरखधंधा धड़ल्ले से तल रहा है। नेपाल के रास्ते भारत में नेपाली शराब की तस्करी जमकर कराई जा रही है। इस तस्करी में शराब माफियाओं द्वारा छोटे बच्चों को अपना मोहरा बनाकर शराब की तस्करी कर भारत मे खपाने का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है। बच्चे व महिलाएं कपड़ों के अंदर शराब की खेप छिपाकर लाते हैं और बार्डर के आस पास देशी सरकारी ठेके की दुकानों पर पहुंचाते हैं।
देशी शराब की बोतलों में नेपाली शराब भर कर बेचते

मुनाफा कमाने के लिए सरकारी ठेका चलाने वाले शराब कारोबारी भारत में बनने वाली देशी शराब की बोतलों में नेपाली शराब भर कर बेचते हैं। नेपाल बॉर्डर पर शराब का कारोबार व्यापक स्तर पर फैला है। जबकि सीमा पर निगरानी के लिए सिविल पुलिस के साथ ही तमाम सुरक्षा एजेंसियों का भारी भरकम जाल बिछा रहता है। उसके बावजूद नेपाल के रास्ते भारत मे नेपाल की जहरीली शराब की खेप को तस्करों द्वारा धड़ल्ले से खपाया जा रहा है। बॉर्डर पर हो रही शराब की तस्करी से छोटे बच्चों की जिंदगी धूमिल हो रही है।
22 रुपये मिलता है मेहनताना

पैसे का लालच देकर बच्चों से शराब की खेप को सीमा पार लाने के लिए कहा जाता है। इसके एवज में उन्हें 22 रुपये प्रति शीशी के दर से बच्चों को कैरिंग के रूप में मेहनताना देकर उनसे शराब की तस्करी का काम लिया जाता है। कहा जा रहा है कि बाराबंकी शराब कांड के मुख्य आरोपी पप्पू जयसवाल के नेटवर्क से जुड़े शराब माफिया नेपाली गांव जमुनहा से अपने धन्धे का नेटवर्क चला रहे हैं। महिलाओं व बच्चों को अपना कैरियर बनाकर भारत की सीमा में नेपाली जहरीली शराब को जमकर खपा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो