लावारिस अवस्था में सड़क किनारे बेहोश मिली युवती, दुष्कर्म के बाद फेंके जाने की आशंका
22 वर्षीय युवती को इकौना थाने की पुलिस टीम द्वारा बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया है।

बहराइच. सीमावर्ती जिले बहराइच के जिला अस्पताल में देर रात करीब 12 बजे के आस पास एक 22 वर्षीय युवती को इकौना थाने की पुलिस टीम द्वारा बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया है। जिसकी हालत अभी भी पूरी तरह नाजुक बनी हुई है। बीच बाजार सड़क किनारे आधी रात को लावारिश अवस्था में बरामद युवती श्रावस्ती जनपद के कटरा बाजार क्षेत्र से बरामद हुई है, जिसे इकौना थाने की महिला सिपाही की देखरेख में 108 एम्बुलेंस के जरिये बहराइच जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती युवती की हालत को देख इस बात की आशंका जाहिर की जा रही है कि दुष्कर्म के बाद युवती को सड़क किनारे फेके जाने की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। पीड़ित युवती के साथ जिला अस्पताल आयी इकौना थाने की महिला सिपाही यशोदा गौतम ने पत्रिका उत्तर प्रदेश को बताया कि युवती देर रात कटरा बाजार इलाके में सड़क किनारे बेहोशी की हालत में बरामद हुई है जिसको अभी तलक होश नहीं आया है। एम्बुलेंस के माध्यम से युवती को कटरा बाजार से लाकर बहराइच जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जहां पर जिला अस्पताल के डाक्टरों की टीम महिला के इलाज में देर रात से जुटी हुई है लेकिन काफी मशक्कत के बावजूद न तो युवती कुछ बोल पा रही है और ना ही युवती को अभी तलक होश आ पाया है। पीड़ित युवती के होश में आने के बाद ही उसके साथ हुई घटना की पुख्ता जानकारी और उसकी शिनाख्त हो पाएगी। अभी तलक बेहोशी की हालत में बरामद युवती के बारे में किसी प्रकार का कोई भी सुराग नहीं लग सका कि आखिर सड़क किनारे बेहोशी की हालत में बरामद होने की असली वजह क्या है। लेकिन युवती की हालत को देख हर कोई उसके साथ गलत होने का संदेह जाहिर कर रहा है। अब देखना है कि जांच पड़ताल के बाद इस मामले में क्या राज फाश होता है।
अब पाइए अपने शहर ( Bahraich News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज