scriptगांव गांव जाकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे- सपा पूर्व मंत्री नीलम | sapa leader former minister sp nilam said overthrow the BJP government | Patrika News

गांव गांव जाकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे- सपा पूर्व मंत्री नीलम

locationबहराइचPublished: Oct 25, 2021 09:07:20 pm

Submitted by:

Dinesh Mishra

समाजवादी पार्टी की पूर्व मंत्री नीलम ने आज अपने एक दिवसीय जिले का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

neelam.jpg
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

बहराइच. समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रदेश सचिव ने बहराइच का दौरा करते हुए भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा किया। बहराइच में समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रदेश सचिव व पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नीलम रोमिला सिंह सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर बहराइच पहुची। जहाँ उन्होंने नौतला चौराहे पर पूर्व विधायक केके ओझा द्वारा आयोजित समाजवादी जनजागरण साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह जनजागरण साइकिल यात्रा ही गांव गांव जाकर भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. इसके बाद वह शहर बहराइच के मिशन अस्पताल पहुचकर वहां भर्ती मरीजों व तीमारदारों को फल वितरित किया. इसके बाद शहर में विभिन्न स्थानों पर पहुँचकर उन्होंने अपने ईसाई समाज के लोगो के साथ मुलाकात की और अपने समाज के लोगो से 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का आह्वाहन किया।
इसके उपरांत समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पहुँचकर उन्होंने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा जुल्म महिलाओ,बहन, बेटियों पर हो रहा है. महिलाएं घर से निकलने में खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.
इस भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान है व खुद को ठगा महसूस कर रहा है. हमारे मुस्लिम व ईसाई समाज के लोगो को जबरन धर्मान्तरण के नाम पर फंसाया जाता है. और सभी वर्गों को धर्म व जाति के नाम पर लड़ाकर जनता को मूर्ख बना रही है. आने वाले 2022 में प्रदेश की अवाम इन ढोंगियों को सत्ता से हटाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करेगी।
इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जफ़र उल्ला खाँ’बंटी, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष नंदेश्वर नंद यादव, सलारगंज सभासद शुऐब अहमद, मिथुन बाल्मीकि, अज्जू बाजपेयी, नगर अध्यक्ष महिला सभा सुमन शर्मा,कोमल वर्मा , भारती, नफीस अहमद, शबाब खान,एहतिशाम मेकरानी,बबलू शाह,फ़ैज़ सिद्दीकी, तालिब खान, अमन खान, लईक, नौशाद अहमद प्रधान, सभासद गुलाम अली पूरा अजीज अहमद सहित तमाम पार्टीजन उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो