script

LIVE COUNTINGः बसपा के लिए खुशखबरी, इस सीट से भाजपा पीछे

locationबहराइचPublished: May 23, 2019 03:15:15 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

गठबंधन से राम शिरोमणि वर्मा को 330829, कांग्रेस से धीरेंद्र प्रताप सिंह 39066 व भाजपा से दद्दन मिश्रा 317873 वोट मिले है

Narendra Modi Mayawati

नरेन्द्र मोदी मायावती

श्रावस्ती. लोकसभा चुनाव 2019 का आज निर्णायक दिन है। लोकसभा चुनाव 2019 के सात चरणों में हुए चुनाव के वोटों की गुरुवार को गिनती हो रही है और शाम तक यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि केन्द्र में सरकार बनने की यूपी की क्या भूमिका है। केंद्र में सरकार बनाने के नजरिए से उत्तर-प्रदेश की बड़ी सियासी भूमिका होती है। कारण यहा है कि यूपी में सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं। बात अगर कैसरगंज की किया जाए तो बसपा यहां से आगे चल रही है। भाजपा को जबरदस्त टक्कर देती नजर आ रही है। गठबंधन से राम शिरोमणि वर्मा को 330829, कांग्रेस से धीरेंद्र प्रताप सिंह 39066 व भाजपा से दद्दन मिश्रा 317873 वोट मिले है।
2014 चुनाव में इस सीट पर SP को हराकर गठबंधन के प्रत्याशी दद्दन मिश्रा विजयी रहे। कुल मतों 10,59,639 में से 3,45,964 मत हासिल कर भाजपा ने जीत दर्ज की। 2009 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। 17वीं लोकसभा चुनने के लिए Sunday, May 12, 2019 को हो रहे 2019 आम चुनाव के 6 चरण में श्रावस्ती सीट पर मतदान होगा। इस सीट के चुनाव परिणाम गुरुवार, 23 मई 2019 को घोषित होना निर्धारित है। 2014 लोकसभा चुनाव में कुल 54.82% मतदाताओं ने मतदान किया ।

ट्रेंडिंग वीडियो