scriptदिमागी बुखार से बचाव के लिए डीएम ने दिए सख्त निर्देश, स्कूली बच्चों को दी जाएगी जानकारी | Shrawasti DM over brain fever symptoms caution | Patrika News

दिमागी बुखार से बचाव के लिए डीएम ने दिए सख्त निर्देश, स्कूली बच्चों को दी जाएगी जानकारी

locationबहराइचPublished: Sep 25, 2018 04:20:00 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जनपद में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा संचालित होगा.

DM Deepak

DM Deepak

श्रावस्ती. संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जनपद में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा संचालित होगा। संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा को सफल बनाये जाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के संग बैठक की।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ब्लाक टास्क फोर्स की बैठकों में सभी सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों की इन बैठकों में उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने के साथ-साथ स्कूलों में प्रत्येक दिन प्रार्थना-सभा में बच्चों को दिमागी बुखार के बारे में अवगत कराएं साथ ही विशेषकर सुरक्षित पीने के पानी, शौचालय का प्रयोग करने के लाभों तथा खुले में शौच से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी जानकारी दी जाए।
बच्चों को बुखार के बारे में करें शिक्षित-

उन्होंने कहा कि शिक्षकों को निर्देशित कर दिया जाए कि दिमागी बुखार तथा अन्य संचारी रोगों पर एक विशेष 40-50 मिनट की कक्षा लगाकर बच्चों को जानकारी दें कि हर बुखार खतरनाक कैसे हो सकता है, दिमागी बुखार के कारण क्या हैं, दिमागी बुखार होने पर क्या करें और क्या न करें। क्लोरिनेशन हेमो, पेयजल को उबालना, साबुन से हाथ धोने तथा शौचालय प्रयोग इत्यादि के सम्बन्ध में बच्चों के साथ प्रभात फेरी, रैली जैसी सामुदायिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएं। सभी शिक्षक प्रत्येक दिन उपस्थिति पंजिका चेक करें और उन बच्चों पर विशेष नजर रखी जाए जो लगातार पिछले दो दिनों से स्कूल नहीं आ रहा है। यदि ऐसा कोई बच्चा पाया जाता है तो उसके बारे में स्कूल प्रबन्धन समिति के सदस्यों से अवश्य पूछ-ताछ करें।
इन लोगों को भी दिए गए निर्देश-

जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों नगर विकास विभाग, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, समाज कल्याण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग को निर्देश दिया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विभाग से समन्वय स्थापित कर ब्लॉक और जनपद स्तरीय समेकित कार्ययोजना को तैयार कर अभियान को सफल बनाये जाने में हर संभव सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए।
वहीं मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने जिला विद्यालय निरीक्षक को भी निर्देशित किया कि इसी प्रकार की गतिविधियां कालेजों में भी संचालित की जाए।

बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया कि सफाई कर्मियों के साथ समुदाय में साफ-सफाई के लिए विशेष मुहिम चलाने में अग्रसर भूमिका निभाते हुए ग्राम शौचालयों का निर्माण एवं प्रयोग, सही वक्त पर साबुन से हाथ धोने तथा गांव में वातावरण को स्वच्छ बनाने का भी प्रयास करें। संचारी रोग नियंत्रण माह के सफल संचालन में ग्राम प्रधानों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए संचारी रोग तथा दिमागी बुखार से बचाव एवं उपचार विषय पर आयोजित होने वाले उन्मुखीकरण तथा संवेदीकरण बैठकों में ग्राम प्रधानों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय। सभी ग्रामों में ग्राम स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता समितियों की बैठकें आयोजित कर दिमागी बुखार पर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास भी किया जाय।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायज़ा ले तथा अभियान के अन्तर्गत संचालित होने वाली गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निर्देश दिया कि जिला पंचायतराज अधिकारी से समन्वय स्थापित करके सभी संवेदनशील ग्रामों में फागिंग तथा एण्टीलार्वा छिड़काव कराया जाय। नगर विकास विभाग को नगरीय क्षेत्र में आवश्यकतानुसार फागिंग, साफ-सफाई कराये जाने का भी निर्देश दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो