मृतको का पंचनामा हुआ पुलिस द्वारा मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने टेंपो व ट्रक दोनों कब्जे में ले लिया है दिल दहला देने वाले सड़क हादसे ने आत्मा को झकझोर कर रख दिया है रफ्तार का कहर एक बार फिर बहराइच में देखने को मिला है.
टेंपो और ट्रक पुलिस के कब्जे में हैं एफ आई आर दर्ज इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुँवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है टेंपो और ट्रक पुलिस के कब्जे में हैं एफ आई आर दर्ज कर ली गई है जांच कराई जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उस पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
आपको बताते चलें कि बहराइच जिले में पिछले 1 महीने में इस तरह की ये दूसरी घटना है। जिसमें गंभीर सड़क हादसा हुआ है। अब पुलिस इसकी जांच कर रही है। वही परिवार में गमगीन माहौलबना हुआ है। जिससे हर तरह सन्नाटा है। लगातार हो रही इन घटनाओं के लिए सिर्फ कागजों पर ही अभियान चल रहा है। जबकि जागरूकता अभियान के बाद सभी भूल जाते हैं। ऐसे में कोशिश कुछ बड़ा करने की होनी चाहिए।