UP Weather :डीप डिप्रेशन,पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव,मानसून दिखाएगा रौद्र रूप, 72 घंटे नॉन स्टॉप बारिश बज्रपात की चेतावनी
बहराइचPublished: Aug 03, 2023 04:37:00 pm
UP Weather : यूपी में घने बादलों की आवाजाही के बीच भीषण गर्मी और उमस से लोग बेहाल हैं। इसी बीच मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी आई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा पर डीप डिप्रेशन बना हुआ है। यह बहुत तेजी से बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं को खींच रहा। पश्चिमी विक्षोभ और डीप डिप्रेशन दो नए सिस्टम के एक साथ एक्टिव होने से आईएमडी ने मूसलाधार बारिश आंधी और वज्रपात की चेतावनी जारी किया है।
UP Weather Update : IMD भारतीय मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में लगातार 72 घंटे तक घनघोर बारिश के साथ भयानक चक्रवात और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी किया गया है। कई जिलों के डीएम ने मौसम विभाग की चेतावनी को ट्वीट कर लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर और सतर्क रहने की चेतावनी जारी किया है। मानसून के दो नए सिस्टम एक साथ एक्टिव होने से मानसून अब अपना रौद्र रूप दिखाएगा।