up weather forecast: यूपी के इन जिलों में आज भारी बारिश, वज्रपात का IMD अलर्ट, रहे सावधान
बहराइचPublished: Oct 03, 2023 08:49:17 am
up weather forecast: यूपी में मानसून जाते-जाते एक बार फिर आफत की बारिश हो सकती है।
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का क्षेत्र बनने के कारण पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर श्रावस्ती सहित 23 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने का imd alert


सांकेतिक फोटो
up weather forecast: up में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का अलर्ट किया है। अगले कुछ घंटे में पूर्वी यूपी में तेज मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश वज्रपात होने की संभावना है। imd ने आज लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दिया है। बादलों की गड़गड़ाहट काफी तेज होगी। यूपी के गोंडा बहराइच सहित 23 जिलों में 24 घंटे नॉनस्टॉप भारी बारिश की संभावना है।