up weather update: पाकिस्तान से आया पश्चिमी विक्षोभ, अगले 48 घंटे में फिर बदलेगा मौसम, ठंड को लेकर imd का बड़ा अपडेट
बहराइचPublished: Nov 21, 2023 09:49:30 pm
up weather Aqi today: यूपी के कई शहरों में हवा में जहर घुला है। गोंडा में aqi लेबल 49 से 137 पहुंच गया है। सोमवार को मेरठ यूपी का सबसे ठंडा और प्रदूषण के मामले में नंबर एक पर रहा। अगले 48 घंटे में मौसम में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।


कोहरा और ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण
up weather update: यूपी के लगभग शहरों में प्रदूषण की लेवल बढ़ी है। ठंड और प्रदूषण के मामले में यूपी का मेरठ शहर सबसे अव्वल रहा है। पाकिस्तानी पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। कई जिलों में पर 26 डिग्री तक पहुंच गया है। अगले 48 घंटे में मौसम में बड़े बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर माह में सर्दी ने पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगले दो-तीन दिनों में कड़ाके की ठंड के साथ कुछ जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। पूरे यूपी में सुबह- शाम के साथ-साथ दिन में भी धुन्ध दिखेगी।