up weather update: बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाए तैयार अगले 48 घंटे में बदलेगा मौसम
बहराइचPublished: Nov 20, 2023 09:29:01 pm
up weather update: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने और पश्चिमी बिछोभ के सक्रिय होने से अगले 48 घंटे में मौसम में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।


यूपी में कोहरे की दस्तक
up weather update: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी से यूपी के कई जिलों में पारा लुढ़क गया है। तराई क्षेत्र के जिलो में तापमान गिरने के साथ-साथ कोहरा ने जबरदस्त दस्तक दे दी है। कई जिलों में पारा 26 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। अगले 48 घंटे में मौसम में बड़े बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर माह में सर्दी ने पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगले दो-तीन दिनों में कड़ाके की ठंड के साथ कुछ जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। पूरे यूपी में सुबह- शाम के साथ-साथ दिन में भी धुन्ध दिखेगी।