up weather update: मौसम का फिर बदल रहा मिजाज, imd का बड़ा अपडेट,जानिए 15 के बाद नवरात्र में कैसा रहेगा मौसम
बहराइचPublished: Oct 12, 2023 08:48:22 am
up weather update: यूपी में मौसम का मिजाज तेजी से बदलने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हुआ है। imd ने बारिश और ठंड को लेकर बड़े संकेत दिए है।


सांकेतिक फोटो
up weather update: यूपी में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। मानसून के बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। 15 अक्टूबर के बाद मौसम में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। चक्रवाती स्थित बनने पर यूपी के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। भारी बारिश की अब कोई उम्मीद नहीं है। अगले सप्ताह नवरात्र शुरु होते ही ठंड का असर दिखने लगेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी से फाग जैसी स्थिति बनने लगी है। सुबह धुंध छाई रहती है। 15 अक्टूबर तक मौसम में बड़े बदलाव दिखेंगे। इस दौरान पूर्वी यूपी में 7 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।