UP Weather Update : फिर लौटा मानसून, कई सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में 72 घंटे का अलर्ट, तूफानी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी
बहराइचPublished: Aug 02, 2023 04:39:57 pm
UP Weather : IMD ने नया अपडेट जारी किया है। तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों को अगले कुछ घंटों में राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी करते हुए यूपी के इन जिलों में अति भारी बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं और वज्रपात की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
UP Weather Update : IMD भारतीय मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में 3 दिनों तक घनघोर बारिश के साथ भयानक चक्रवात और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी किया गया है। कई जिलों के डीएम ने मौसम विभाग की चेतावनी को ट्वीट कर लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर और सतर्क रहने की चेतावनी जारी किया है।