script1 साल पहले बहा पुलिया आवागमन आज भी बंद | 1 year ago the Baha Bahia traffic is still closed | Patrika News
बालाघाट

1 साल पहले बहा पुलिया आवागमन आज भी बंद

आज तक संबंधित विभाग ने इस पुलिया की मरम्मत कराने की सुध नहीं ली

बालाघाटJun 19, 2019 / 07:03 pm

mukesh yadav

pul puliya

1 साल पहले बहा पुलिया आवागमन आज भी बंद

कटंगी। क्षेत्र की ग्राम पंचायत लिंगापौनार से चांदाडोह को जोडऩे वाले कच्चे मार्ग पर बना पुलिया आज से ठीक 1 साल पहले एक दिन की मुसलाधार बारिश के बाद तालाब के फुटने और इससे निकले पानी के तेज बहाव में बह गया था। लेकिन आज तक संबंधित विभाग ने इस पुलिया की मरम्मत कराने की सुध नहीं ली है। इस कारण इस मार्ग पर आज भी दोपहिया-चारपहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। गर्मी और ठंड के दिनों पैदल राहगीर ही इस रास्ते का उपयोग करते हैं। वहीं अब बारिश का मौसम शुरू होने वाला है। ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि विकास का दावा करने वाले नेताओं और विकास की गाथा लिखने वाले अधिकारियों का कई बार ध्यानाकर्षण कराकर पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की गई। लेकिन आज तक पुलिस की मरम्मत नहीं हो पाई है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार उक्त पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से लिंगापौनार और चांदाडोह के ग्रामीणों के बीच सड़क संपर्क बाधित हुआ है। बारिश के पूर्व अगर पुलिया की मरम्मत नहीं की गई तो बारिश के दिनों में आवागमन बंद करना पड़ेगा। ग्रामीण पुलिया के मरम्मत की मांग कर रहे हैं। गौरतलब हो कि गत वर्ष एक दिन की अतिवृष्टि से पूरा कटंगी क्षेत्र जलमग्न हो गया था। ग्रामीण अंचलों में कई जगह छोटे-छोटे पुल-पुलिया पानी के तेज बहाव में बह गए थे। जिनकी मरम्मत आज तक नहीं की गई हैं। विभागीय अधिकारियों ने इन पुल-पुलियाओं की मरम्मत करने की बजाए चुनाव कार्यों में स्वंय को इतना व्यस्त कर रखा था कि एक साल के बाद भी पुल-पुलियाओं का निर्माण करने वाले विभागों के पास क्षतिग्रस्त पुल-पुलियाओं की जानकारी नहीं है। वहीं बारिश को देखते हुए ग्रामीण लगातार प्रशासन का ध्यानार्षित करते हुए क्षतिग्रस्त पुल-पुलियाओं के मरम्मत की मांग कर रह है।

Home / Balaghat / 1 साल पहले बहा पुलिया आवागमन आज भी बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो