बालाघाट

148 दिव्यांग बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, प्रमाण पत्र वितरण

विकासखंड स्तरीय शिविर का हुआ आयोजन

बालाघाटDec 21, 2018 / 12:24 pm

Bhaneshwar sakure

148 दिव्यांग बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, प्रमाण पत्र वितरण

बालाघाट/चिखलाबांध. विकासखंड स्तरीय दिव्यांग शिविर का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विकासखंड की समस्त स्कूलों के 6 से 14 वर्ष तक आयु के छात्रों का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। किसी भी दिव्यांग को असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए जनपद शिक्षा केन्द्र के विकासखंड शिक्षा स्त्रोत समन्वयक दिनेश नगपुरे व बीएसी अनिल कुमार माहुले द्वारा समय से पूर्व ही सभी तरह की तैयारियां पूर्ण कर दिव्यांगों के लिए पंजीयन काउंटर व स्वास्थ्य परीक्षण को अलग-अलग स्थान पर सुनिश्चित कर लिए गए थे।
जिला पुनर्वास स्वास्थ्य केन्द्र की एल्मिको टीम से चंदन कुमार चंद्र, विकाससिंह ऑडियोलॉजिस्ट प्रमुख रूप से जिला अस्पताल से डॉ. विनय समद द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किए साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरलांजी के डॉ. अमित विजयवार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ जांच करने शिविर में उपस्थित हुए। जनपद शिक्षा केन्द्र के एमआरसी पीतमसिंह लिल्हारे व रविशंकर साहू द्वारा बताया कि दिव्यांग शिविर में 148 छात्रों का पंजीयन व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उन्हें दिव्यांग प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। जिसमें 48 अस्थि बाधित, 23 दृष्टि बाधित, 54 मंद बुद्धि, 23 श्रवण बाधित व अन्य शामिल हुए। इन सभी दिव्यांगों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए। शिविर में 50 दिव्यांग बच्चों को चिन्हांकित कर उपकरण दिए जाएंगे। शिविर में सुबह 11 से 5 बजे तक प्रमाण पत्र भी सौंपे गए। बच्चों के लिए श्रवण यंत्र, कैलीपर, एमआर किट, ट्राइसिकल, ब्रेल कीट व व्हीलचेयर सहित कुल 50 उपकरण चिन्हित किए गए हैं। इन बच्चों को शीघ्र यह सामग्री वितरित की जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.