scriptबैटरी चलित मोट्राइज्ड के लिए 16 दिव्यांग चिन्हांकित | 16 disabled for battery powered motorized | Patrika News

बैटरी चलित मोट्राइज्ड के लिए 16 दिव्यांग चिन्हांकित

locationबालाघाटPublished: Sep 21, 2019 06:46:39 pm

Submitted by:

mahesh doune

जनपद पंचायत बिरसा के सामुदायिक भवन में दिव्यांगजनों को बैटरी चलित मोट्राइज्ड ट्राइसिकल प्रदान करने शिविर आयोजित किया गया।

बैटरी चलित मोट्राइज्ड के लिए 16 दिव्यांग चिन्हांकित

बैटरी चलित मोट्राइज्ड के लिए 16 दिव्यांग चिन्हांकित

बालाघाट. जनपद पंचायत बिरसा के सामुदायिक भवन में दिव्यांगजनों को बैटरी चलित मोट्राइज्ड ट्राइसिकल प्रदान करने शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 62 पंचायत व 24 वार्डो के नगरीय क्षेत्र के हितग्राही सम्मिलत हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष सविता धुर्वे द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस संबंध में जनपद सीईओ जीएस डेहरिया ने बताया कि शिविर में जबलपुर से दो डॉक्टर व बालाघाट सामाजिक न्याय विभाग से दो डॉक्टर शामिल हुए। जिसमें 47 अस्थिबाधित दिव्यांगों का पंजीयन किया गया। डॉक्टरों द्वारा जांच में 80 प्रतिशत से अधिक 18 दिव्यांगों का बैटरी चलित मोट्राइज्ड के लिए चिन्हांकित किया गया। उन्होंने बताया कि सभी जनपदों में कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशानुसार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ८० प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों को बैटरी चलित मोट्राइज्ड ट्राइसिकल प्रदान करने चिन्हांकित किया जा रहा है।
शिविर में उदल मरकाम, द्रोपती धुर्वे, तेजन परते, श्रवेष नागवंशी, श्रवण नेताम, शारदा प्रसाद, पीएस धुर्वे, एमएस धुर्वे व जनपद के स्टॉप सहित सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो