script18 matches played on the second day, tomorrow will end with a colorful | दूसरे दिन खेले गए 18 मैच, कल रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा समापन | Patrika News

दूसरे दिन खेले गए 18 मैच, कल रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा समापन

locationबालाघाटPublished: May 29, 2023 10:24:52 pm

Submitted by:

mukesh yadav

राज्य स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता

दूसरे दिन खेले गए 18 मैच, कल रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा समापन
दूसरे दिन खेले गए 18 मैच, कल रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा समापन
बालाघाट/वारासिवनी. जिले के वारासिवनी में रानी अवंतीबाई स्टेडियम में खेली जा रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन 28 मई की रात 18 मैच खेले गए। प्रतियोगिता का शुभारंभ 27 मई से किया गया है और इसका समापन 30 मई को फिल्म और संगीत जगत की हस्तियों की ओर से प्रस्तुत किए जाने वाले रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया जाएगा।
28 मई की रात खेले गए मैच में बतौर अतिथि पूर्व नपाध्यक्ष धवल मॉडल, जुगल खंडेलवाल, नारायण तिवारी, डॉ पूर्वा खंडेलवाल, डॉ कैलाश चौरडिय़ा, निशांत जैन, मुकुंदराव, एसके मिश्रा एवं सोनु जैन उपस्थित रहे। अतिथियों ने टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ करवाया।
इन टीमों ने जीता मैच
दूसरे दिन खेले गए मैच में अपनी प्रतिद्वंदी टीमों को हराकर आरसीसी भोपाल, छिंदवाड़ा कार्पोरेशन, देवास एकेडमी, बालाघाट, सागर, जबलपुर कार्पोरेशन, इंदौर कार्पोरेशन, विदिशा, हरदा कार्पोरेशन, रीवा जिला, रीवा कार्पोरेशन, नर्मदा खेल एकेडमी भोपाल, जबलपुर एकेडमी, ग्वालियर जिला ने अपने-अपने मैच जीतकर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया।
समापन पर फिल्म सितारे देंगे प्रस्तुति
30 मई को प्रतियोगिता का रंगारंग समापन किया जाएगा। समापन के बाद ही प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। वहीं प्रदेश की सीनियर महिला कबड्डी टीम का चयन भी किया जाएगा। समापन कार्यक्रम में फिल्मी हास्य कलाकार राजपाल यादव, इंडियन आईडल फेम सलमान अली, इशिता विश्वकर्मा और अतुल पंडित शामिल होंगे। समापन के रंगारंग कार्यक्रमों में अपने अभिनय और गीतों से लोगों का मनोरंजन करेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.