बोरीखेड़ा, लिंगापौनार में 2 माह से 2 हैडपंप बंद
तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरीखेड़ा एवं लिंगापौनार में बीते 2 माह से 2 हैंडपंप बंद पड़े हैं।

तिरोड़ी। तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरीखेड़ा एवं लिंगापौनार में बीते 2 माह से 2 हैंडपंप बंद पड़े हैं। जबकि एक हंैडपंप बीते एक साल से बंद पड़ा है। इस बंद पड़े हंैडपंपों की मरम्मत कराने के लिए कई बार ग्रामीणों ने शिकायत की। लेकन इसके बावजूद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) हंैडपंपों को दुरस्त नहीं करवा रहा है। जिससे ग्रामीणों को एक वार्ड से दुसरे वार्ड जाकर दुर-दराज से पानी ढोना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अभी गर्मी का मौसम आते ही पीने के पानी की समस्या और भी विकराल होने लगी है। ग्रामीणों ने विभाग से शीघ्र ही हैंडपंपों की मरम्मत कराने की मांग की है। ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार बोरीखेड़ा के वार्ड 14 ढांगा टोला में दो माह से हंैडपंप बंद हो गया है, जिसकी कई बार मैकेनिक को सूचना दी जा चुकी है। जबकि इसी वार्ड में एक हंैडपंप करीबन एक साल से बंद पड़ा है। वहीं लिंगापौनार पंचायत के वार्ड क्रमांक 11 बाजार चौक में भी करीबन दो माह से हंैडपंप बंद हो गया है।
लिंगापौनार निवासी हरिदास खोब्रागड़े, काशीराम राऊत, सरवन टेम्भरे, संजय लक्सने ने बताया कि यह हैंड पम्प दो माह से खराब हो गया है और यहां पर ही साप्ताहिक बाजार लगता है, जिस वजह से पम्प बंद हो जाने के कारण साप्ताहिक बाजार के दिन आम आदमी को पानी के लिए बहुत परेशान होना पड़ता है। वार्ड के निवासियों ने जल्द ही हैंड पम्प को सुधार कर पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की है।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज