बालाघाट

20 छात्र और 13 छात्राओं को दी गई साइकिल

शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में बैहर विधायक संजय उइके की प्रमुख उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।

बालाघाटAug 14, 2019 / 05:27 pm

mahesh doune

20 छात्र और 13 छात्राओं को दी गई साइकिल

बालाघाट. शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में बैहर विधायक संजय उइके की प्रमुख उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य ललीत मिश्रा, बीआरसी हेमंत राणा, समाजसेवी डॉ. केके बिसेन, केएल गुरदे, पेरूलता पटले, कुमुद धुवारे, कमलेश ठाकरे प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इस दौरान विधायक उइके ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। विद्यार्थी ३ तीन किलोमीटर दूर से पैदल स्कूल आते है। जिससे शासन की योजनानुसार छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। साइकिल पाकर विद्यार्थियों के चेहरे में खुशी दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि शासन आदिवासी विद्यार्थियों को शिक्षित करने हर संभव प्रयास कर रही है। आप लोग पूरी मेहनत व ध्यान से पढ़ाई कर आगे बढ़े। वहीं प्राचार्य मिश्रा ने बताया कि साइकिल वितरण योजना के तहत 20 छात्रों व 13 छात्राओं को साइकिल प्रदान किया गया। उन्होंने विधायक से स्कूल का जर्जर हो चुका भवन के निर्माण को लेकर भी मांग रखी है। जिससे विधायक उइके ने शीघ्र स्कूल भवन निर्माण कराने प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.