script2268 students appeared in the screening test for free coaching | निशुल्क कोचिंग के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट में 2268 विद्यार्थी हुए शामिल | Patrika News

निशुल्क कोचिंग के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट में 2268 विद्यार्थी हुए शामिल

locationबालाघाटPublished: Mar 19, 2023 09:20:37 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

4654 विद्यार्थियों ने कराया था पंजीयन
विकास हमर सम्मान निशुल्क कोचिंग के लिए कलेक्टर ने की है पहल

निशुल्क कोचिंग के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट में 2268 विद्यार्थी हुए शामिल
निशुल्क कोचिंग के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट में 2268 विद्यार्थी हुए शामिल

बालाघाट. विकास हमर सम्मान निशुल्क कोचिंग कक्षाओं से पुन: जुडऩे के लिए दूसरा स्क्रीनिंग टेस्ट रविवार को आयोजित किया गया। यह टेस्ट जिला मुख्यालय सहित सभी विकास खंड मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
स्क्रीनिंग टेस्ट की निगरानी कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार, संयुक्त संचालक आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा निशुल्क कोचिंग क्लासेज सोनू प्रकाश, एसडीएम किरनापुर निकिता मंडलोई सहित अन्य ने की। जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने बताया है कि 26 फरवरी को आयोजित टेस्ट से वंचित छात्र-छात्राओं को पुन: रजिस्ट्रेशन के लिए 14 से 18 मार्च तक का समय दिया गया था। अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं के पंजीयन के लिए जिला मुख्यालय और सभी विकास खंडों पर अधिकारियों ने केरियर काउंसिलिंग के माध्यम से लगातार प्रेरित किया। जिससे 4 हजार 654 छात्र छात्राओं ने पंजीयन कराया। जिसमें से लगभग 2 हजार 268 छात्र-छात्राओं ने टेस्ट में भागीदारी की। जटाशंकर त्रिवेदी अग्रणी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और शासकीय कमला नेहरु गल्र्स कॉलेज पर 19 मार्च को दोपहर 2 बजे 4 बजे तक टेस्ट संपन्न हुआ। इसी तरह विकास खंड मुख्यालयों में शासकीय एसएसपी कॉलेज वारासिवनी, शासकीय कॉलेज कटंगी, शासकीय कॉलेज तिरोड़ी, शासकीय कॉलेज बैहर, रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा, शासकीय कॉलेज लांजी, शासकीय कॉलेज लालबर्रा, शासकीय कॉलेज किरनापुर, शासकीय कॉलेज खैरलांजी, शासकीय कॉलेज मलाजखंड, शासकीय कॉलेज लामता को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इन केंद्रों पर टेस्ट शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि निशुल्क कोचिंग के लिए कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने पहल की है। आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से यूपीएससी, एमपीपीएससी की निशुल्क कोचिंग जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुरु होगी। साथ ही सभी विकासखंडों पर डिजिटल माध्यम से क्लासेस शुरु होगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.