पांचवे दिन 24 प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन पत्र
नामांकन पत्र जमा करने के अंतिम दो दिन शेष
बालाघाट
Published: June 16, 2022 09:21:50 pm
बालाघाट. नगरीय निकाय चुनाव के लिए जैसे-जैसे नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि नजदीक आते जा रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों की धड़कने तेज होते जा रही है। नामांकन पत्र जमा करने के पांचवे दिन नगर पालिका परिषद बालाघाट में पार्षद के निर्वाचन के लिए 24 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया है। चौथे दिन 14, तीसरे दिन 10 व दूसरे दिन 5 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए है। इस प्रकार नगरीय क्षेत्र बालाघाट के पार्षद पद के लिए अब तक 53 प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। नगर पालिका परिषद बालाघाट के वार्ड पार्षद का फार्म भरने के लिए 16 जून को 29 लोगों ने फार्र्म ले गए है। इस प्रकार अब तक 297 लोगों द्वारा फार्म ले जाए गए हैं।
नाम निर्देशन पत्र जमा करने के पांचवे दिन 16 जून को वार्ड क्रमांक 1 से अर्चना सोनी, वार्ड क्रमांक 2 से निहाल नगपुरे, वार्ड क्रमांक 5 से मुनेश्वरी माहुले, ललिता मातरे, वार्ड क्रमांक 6 से स्मृति श्रीवास्तव, वार्ड क्रमांक 8 से गीता शर्मा, वार्ड क्रमांक 10 से फिरोजा खान, मिर्जा शबनम बेगम, वार्ड क्रमांक 11 से आशा कमल सिंह कुर्वेती, वार्ड क्रमांक 16 से सुधीर लेखराम चिले, वार्ड क्रमांक 18 से संदीप नेवारे, वार्ड क्रमांक 19 से निर्मल सोनी, वार्ड क्रमांक 20 से वीणा वर्मा, वार्ड क्रमांक 21 से सुरेन्द्र जायसवाल, वार्ड क्रमांक 23 से अखिलेश पन्द्रे, वार्ड क्रमांक 24 से दुर्गेश पिता गुलाबचंद, वार्ड क्रमांक 25 से नीलु खटवानी, वार्ड क्रमांक 28 से योगमाया नगपुरे, वार्ड क्रमांक 29 से राधा वंशकार, संगीता, वार्ड क्रमांक 30 से प्रवीण मदनकर, राहुल पिता जगदीश, गौरी पति राजेश और वार्ड क्रमांक 31 से कमलेश ने अपना नामांकन पत्र जमा किया है।
जिले में 4 नगरीय निकाय बालाघाट, वारासिवनी, लांजी व कटंगी के निर्वाचन के लिए 11 जून को अधिसूचना जारी की गई है। नामांकन पत्र 18 जून को दोपहर 3 बजे तक जमा किए जाएंगे। 20 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। चुनाव नहीं लडऩे वाले प्रत्याशी 22 जून को दोपहर 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकेगें। इसके बाद शेष प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन किया जाएगा। नगर पालिका परिषद बालाघाट के वार्ड क्रमांक 1 से 11 तक के नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 102 में, क्रमांक 12 से 22 तक के नामांकन पत्र कक्ष क्रमांक 118 में और वार्ड क्रमांक 23 से 33 तक के नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 205 में जमा किए जा रहे हैं। नगर पालिका परिषद वारासिवनी के 15 वार्ड के नाम निर्देशन पत्र वारासिवनी में, नगर परिषद लांजी के 15 वार्डों के नामांकन पत्र लांजी और कटंगी के 15 वार्डों के नामांकन पत्र कटंगी में जमा किए जा रहे हैं।

पांचवे दिन 24 प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन पत्र
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
