281 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ, परिणय सूत्र में बंधे
सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम

चिखलाबांध. मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत खैरलांजी जनपद प्रांगण में २८१ जोड़ों का विवाह कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन, कटंगी विधायक टामलाल सहारे, सभापति अरुणा गजभिए, चिंतामन नगपुरे, ममता बोरकर, मधु शुक्ला, प्रमोद बोरकर, भोजेश पटले, विक्की ऐडे, जीवनलाल डोहरे, गोकुल प्रसाद गौतम, आंनद बिसेन, फंेकनलाल डोहरे, रवि सोनेकर तथा सीईओ रोहित बम्होरे उपस्थित रहे। जिन्होंने नवदम्पत्ति को परिणय सूत्र में आबद्ध होने पर शुभार्शिवाद प्रदान किया।
मुख्य अतिथि खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने प्रत्येक जोड़ों को व्यक्तिगत रूप से नकद राशि का लिफाफा भेंट किया। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 281 जोड़ों का पंजीयन किया गया था। जिनमें ***** धर्म के अनुसार पंडित दिनेश शर्मा, किशोरप्रसाद तिवारी, अंशु मिश्रा व देवेन्द्र लिल्हारे द्वारा 238 जोड़ों का वेदी के समक्ष ***** परंमपरा के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया। इसी तरह 41 जोड़े बौद्ध रीति रिवाज अनुसार वैवाहिक बंधन में बंधे। इसी तरह 2 जोड़ों का हुआ निकाह काजी द्वारा कबूल करवाया गया।
बैंड बाजे के साथ निकली बारात
कार्यक्रम के तहत डॉ. आम्बेडकर सामुदायिक भवन से एक साथ 281 दुल्हों की बारात धूमधाम से आतिशबाजी और बैंड बाजे के साथ निकाली गई। जिनका मुख्य द्वार पर सीईओं रोहित बम्होरे सहित जनपद के पदाधिकारीयों ने गर्मजोशी से स्वागत। इसके बाद वैवाहिक कार्यक्रम आरम्भ किया गया। अतिथियों ने इस सफल कार्यक्रम का श्रेय जनपद सीईओ रोहित बम्होरे को दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज