scriptमोहगांव (ध.) में 35 घर हुए प्रभावित | 35 houses affected in Mohgaon Dh. | Patrika News

मोहगांव (ध.) में 35 घर हुए प्रभावित

locationबालाघाटPublished: Sep 11, 2019 09:13:19 pm

Submitted by:

mukesh yadav

क्षेत्र में बारिश का कहर

मोहगांव (ध.) में 35 घर हुए प्रभावित

मोहगांव (ध.) में 35 घर हुए प्रभावित

लालबर्रा. विगत 3 दिनों से क्षेत्र में हो रही अनवरत बारिश का कहर छिन्दलई, गर्रा, मोहगांव ध., मानपुर सहित अन्य ग्रामों में देखने मिला।। इस समस्या से निपटने के लिए जहां एक ओर जिला प्रशासन मुस्तैद नजर आया, वहीं दूसरी ओर कुछ एक जनप्रतिनिधि भी सामने आए। थाना अंतर्गत नदी नालों पर उफान की खबर मिलते ही गत रात्रि थाना प्रभारी एमआर रोमड़े अपने स्टाफ के साथ ग्राम कंजई, छिन्दलई, मोहगांव, मानपुर कटंगटोला, मिरेगांव, निजी सहित अन्य ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों को हिदायत दी कि वे पुल पर पानी होने पर आवागमन करने वाले को सड़क पार करने ना दें। साथ ही बाढ़ आने की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें। वहीं नदियों पर जल स्तर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ग्राम पंचायत मोहगांव धपेरा नदी पर थाना प्रभारी के निर्देश पर होमगार्ड लेख राम रंग डाले एवं योगेश बनवाले को तैनात किया गया।
ग्राम पंचायत गर्रा से होकर गुजरी वैनगंगा नदी के निचले इलाके में बसे लगभग 20-22 परिवारों को वैनगंगा मजदूर यूनियन अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता विशाल बिसेन, जनपद सदस्य वैभव बिसेन द्वारा अपने कार्यालय में उक्त 20-22 परिजनों को आश्रय दे कर उन्हें भोजन करवाया। ग्राम छिंदलई में एसडीम संदीप सिंह, तहसीलदार चंद्रसेन कुमराली, जनपद सीईओ गायत्री कुमार सारथी द्वारा निचली बस्ती के लगभग 19-20 घर खाली करवा कर उपसरपंच धनेंद्र गौतम के घर में ठहरने की व्यवस्था की गई। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी एमआर रोमड़े, प्रआरभुवनेश्वर वामनकर, नरेंद्र सिंह गहरवार, शहजाद मंसूरी, सैनिक योगेश बनवाले, लेखराम रहांगडाले, तहसीलदार चंद्रसेन कुमराली सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो