बताया गया कि 17 फरवरी को कक्षा बारहवीं के अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र में जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय की निरीक्षण टीम द्वारा शासकीय उमावि लिंगाए, उमावि बालक हट्टा, उमावि कन्या हट्टा, उमावि मौदा, उत्कृष्ट विद्यालय किरनापुर एवं शासकीय उमावि कन्या किरनापुर का सघन निरीक्षण किया गया। जिसमें परीक्षा संबंधी सारी व्यवस्थाएं सही पाई गई। निरीक्षण के दौरान कोई भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण टीम में डॉक्टर युवराज राहांगडाले सहायक संचालक एवं डॉ महेश शर्मा योजना अधिकारी शामिल थे।