script4639  बच्चों ने नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए दी परीक्षा | 4639 Children took the exam for the National Achievement Survey | Patrika News

4639  बच्चों ने नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए दी परीक्षा

locationबालाघाटPublished: Nov 12, 2021 11:05:24 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

189 स्कूल में 330 बच्चे रहे अनुपस्थित

4639  बच्चों ने नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए दी परीक्षा

4639  बच्चों ने नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए दी परीक्षा

बालाघाट. नेशनल अचीवमेंट सर्वे के तहत 12 नवंबर को जिले के १८९ केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में ४६३९ बच्चे उपस्थित रहे। जबकि ३३० बच्चे अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा के लिए १८९ स्कूल का चयन किया गया था।
जानकारी के अनुसार इस परीक्षा के लिए बैहर के 10 स्कूल में १३७, बिरसा के २३ स्कूल में ५६५, बालाघाट के 38 स्कूल में १०६६, कटंगी के २० स्कूल में ३७८, खैरलांजी के 17 स्कूल में ३०४, किरनापुर के 14 स्कूल में ३७५, लांजी के 23 स्कूल में ६८०, लालबर्रा के 19 स्कूल में ४४६, परसवाड़ा के ५ स्कूल में १०७ और वारासिवनी के २१ स्कूलों में ५८१ परीक्षार्थियों ने पर्चा हल किया। इन सभी स्कूलों से 30 बच्चों का रेंडम चयन किया जाएगा। इस परीक्षा में कक्षा तीसरी, पांचवी, आठवीं और दसवीं के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जिसमें कक्षा तीसरीं के १५६, कक्षा पांचवीं के २१, कक्षा आठवीं के ४६ और कक्षा दसवीं के १०७ छात्र अनुपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा हर 3 वर्ष में आयोजित की जाती है। लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते यह परीक्षा 2021 में आयोजित हो रही है। पूरे देश में 12 नवंबर को एक साथ यह परीक्षा आयोजित की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो