scriptजिले में 49 नए मरीज मिले, 38 हुए स्वस्थ्य | 49 new patients were found in the district, 38 became healthy | Patrika News

जिले में 49 नए मरीज मिले, 38 हुए स्वस्थ्य

locationबालाघाटPublished: Jan 23, 2022 09:59:09 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 173

Corona update Rajsamand कोरोना से एक ही दिन में दो मौतें, 156 नए मामले, एक्टिव केस 800 पार

Corona update Rajsamand कोरोना से एक ही दिन में दो मौतें, 156 नए मामले, एक्टिव केस 800 पार

बालाघाट. 22 जनवरी को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 49 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए है। पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए 38 मरीजों के ठीक हो जाने पर 22 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 173 हो गई है। इन सभी मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की निरंतर बढ़ रही संख्या को देखते हुए बालाघाट जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगायें और दो गज की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। भीड़ वाले स्थानों एवं कार्यक्रमों में जाने से बचें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 173 हो गई है। जिले में 22 जनवरी तक कुल 9496 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 9253 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जिले मे 22 जनवरी तक 70 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। बालाघाट जिले में 22 जनवरी तक कोरोना टेस्ट के लिए 3 लाख 67 हजार 895 सेंपल लिए जा चुके हैं। जिले के अस्पतालों में कोरोना का संभावित कोई भी मरीज भर्ती नहीं हैं। 22 जनवरी को कोरोना टेस्ट के लिए 1195 मरीजों के सैंपल एकत्र किए गए है और 1547 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिले के 1195 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना शेष है।
22 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों में बालाघाट के अंतर्गत लामता के 4, बोदा के २, हट्टा का १, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर 30 का १, वार्ड नंबर 28 का १, भटेरा का १, वार्ड नंबर 15 का १, लालबर्रा के ४, पनबिहरी के २, बोरी का १, खारी का १, भजियापार का १, खैरलांजी तहसील के अंतर्गत खैरलांजी के ४, खैरी का १, पिंडकेपार का १, सावरी का १, नवेगांव का १, किन्ही का १, सालेबर्डी का १, किरनापुर के वार्ड नंबर 6 का १, कोतवाली का १, बुढ़ी का १, नारायण टोला का १, जानवा के २, बम्हनगांव का १, रजेगांव के २, कनेरी का १, कोबरा बटालियन का १, परसवाड़ा तहसील के अंतर्गत झुलूप का १, बीजाटोला का १, डोरा के २, वारासिवनी के अंतर्गत नवोदय का १, वार्ड नंबर 5 का १, लांजी के अंतर्गत बिंझलगांव का १, बाघाटोला का १ मरीज शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो