script

सर्वसुविधायुक्त 50 बिस्तरों का कोविड सेंटर हुआ प्रारंभ

locationबालाघाटPublished: Apr 29, 2021 09:39:56 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

कलेक्टर, एसपी, सीएमएचओ ने कोविड सेंटर का लिया जायजा

सर्वसुविधायुक्त 50 बिस्तरों का कोविड सेंटर हुआ प्रारंभ

सर्वसुविधायुक्त 50 बिस्तरों का कोविड सेंटर हुआ प्रारंभ

बालाघाट. खनिज विकास निगम अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल द्वारा जिला प्रशासन पर अनदेखी के लगाए गए गंभीर आरोप के बाद अब आज से डॉ. अम्बेडकर भवन वारासिवनी मेें कोविड सेंटर प्रारंभ हो जाएगा। इसी बात को लेकर गुरूवार को जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने डॉ. आम्बेडकर सामुदायिक भवन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान खनिज विकास निगम अध्यक्ष व विधायक प्रदीप जायसवाल, कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी, जिला चिकित्सा अधिकारी मनोज पाण्डे, एसडीएम संदीप सिंह, तहसीलदार राजेन्द्र तेकाम, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रविन्द्र ताथौड, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राधेश्याम चौधरी, डॉ. नीरज अरोरा, डॉ. निलेश शिवहरे, समाजसेवी संजय सिंह कछवाहा, जुगल किशोर खंडेलवाल, सुरेश खंडेलवाल, गागनदास सोमानी, अभिषेक सुराना, विनय सुराना, आनंद बिसेन, किशोर सोनी, संजय अग्रवाल, मनीष खण्डेलवाल, सोनू सोहाने, मोनू लिमजे सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
खनिज विकास निगम अध्यक्ष व विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि यह बहुत जवाबदारी वाला कार्य था, विपरीत परिस्थिति में यह कोविड सेंटर प्रारंभ हो रहा है। शासकीय चिकित्सालय में 52 बेड उपलब्ध हैं, जो पूरी तरह से भरे हुए हंै। इसके आलावा जो मरीज आएंगे उन्हे इस कोरोना सेंटर में भर्ती किया जाएगा। कलेक्टर से चिकित्सकों व स्टाफ के लिए कहा है, दो चिकित्सक सहित आवश्यक स्टाफ नियुक्त किया जा रहा है। बेड, ऑक्सीजन, पाइप लाइन, कूलर, पंखे सहित आवश्यक दवाईयों की व्यवस्था की गई है। ऑक्सीजन की कुछ मशीन आ चुकी है, कुछ मशीन कल आ जाएगी। इस बार करीब 30 लाख रुपए जमा हुए है। जिससे आवश्यक ऑक्सीजन मशीन, दवाईयां, कूलर, पंखे, भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं में खर्च किया जा रहा है। शासन से प्राप्त होने वाली राशी भी यहां खर्च की जाएगी। गम्भीर मरीजों के लिए सर्व सुविधायुक्त एंबुलेंस विधायक निधी से 1 वारासिवनी व 1 खैरलांजी को प्रदान की जा रही है।
कलेक्टर ने बताया कि इस कोरोना सेंटर की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। ऑक्सीजन पाइप लाइन जिसकी चेकिंग हो चुकी है। बीएमओ के अलावा 2 चिकित्सक, 6 आयुष चिकित्सक, पेरा मेडिकल स्टाप नर्स, वार्ड ब्वाय को नियुक्त किया गया है। कोरोना मरीजों के हिसाब से सभी आवश्यक सामग्री व दवाईयां उपलब्ध रहेगी। यह पूरी तरह कोविड चिकित्सालय की तरह कार्य करेगा। कुछ विलम्ब हुआ किन्तु वारासिवनी के चिकित्सालय में कोरोना को लेकर व्यवस्था मुहैया है, यह अलग से कोविड चिकित्सालय के रूप मे तैयार किया गया है।
समाज सेवी किशोर सोनी ने दिए 90 इंजेक्शन
समाजसेवी किशोर सोनी सर्राफा व्यापारी ने 90 इंजेक्शन कोविड मरीजों के लिए वारासिवनी में जिलाधीश व विधायक को दान स्वरूप प्रदान किया। किशोर सोनी के अनुसार हमे अपनी आय का कुछ भाग परमार्थ में लगाना चाहिए।

ट्रेंडिंग वीडियो