जिपं सदस्य के लिए 54 लोगों ने लिए नामांकन पत्र, किसी ने नहीं किया जमा
जिपं सदस्य के लिए 54 लोगों ने लिए नामांकन पत्र, किसी ने नहीं किया जमा
बालाघाट
Published: June 01, 2022 10:24:56 pm
बालाघाट. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिले में तीसरे दिन भी जिला पंचायत सदस्य के लिए किसी ने अपना नामांकन पत्र जमा नहीं किया है। जबकि जिला पंचायत सदस्य के लिए 1 जून को 35 लोगों द्वारा नामांकन पत्र लेकर गए हैं। इस प्रकार जिला पंचायत सदस्य का फार्म भरने के लिए अब तक 54 लोगों ने नामांकन पत्र लेकर गए हैं। जबकि नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 6 जून को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक है।
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिले में तीन चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच व पंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 25 जून को विकासखंड बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी और खैरलांजी के ग्रामों में मतदान कराया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 1 जुलाई को विकासखंड लांजी, किरनापुर व कटंगी के ग्रामों में और तृतीय चरण में 8 जुलाई को विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा व बिरसा के ग्रामों में मतदान कराया जाएगा। पंचायतों के निर्वाचन के लिए मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
प्रत्याशियों द्वारा जमा किए गए नामांकन पत्रों की जांच 7 जून को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी। उम्मीदवार 10 जून तक नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद इसी दिन चुनाव लडऩे वाले अभ्यार्थियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन किया जाएगा। तीनों चरणों के पंचायत निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने जिले में 119 केन्द्र बनाए गए है। जिला पंचायत के 27 सदस्यों के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 102 में जमा कराए जाएंगे। पंच, सरपंच व जनपद पंचायत सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र भरने के लिए प्रत्येक विकासखंड में क्लस्टर बनाए गए है और उनमें सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए है। विकासखंड लालबर्रा में 14, किरनापुर में 15, परसवाड़ा में 11, कटंगी में 11, बिरसा में 11,बालाघाट में 15, लांजी में 12, खैरलांजी में 10, वारासिवनी में 10 और विकासखंड बैहर में 9 क्लस्टर बनाए गए है।

जिपं सदस्य के लिए 54 लोगों ने लिए नामांकन पत्र, किसी ने नहीं किया जमा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
