scriptस्वास्थ्य शिविर में ५५० मरीजों की हुई जांच | 550 patients tested in health camps | Patrika News

स्वास्थ्य शिविर में ५५० मरीजों की हुई जांच

locationबालाघाटPublished: Mar 19, 2018 08:35:06 pm

Submitted by:

mantosh singh

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा व जिला पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में ५५० मरीजों की जांच की गई।

balaghat
बालाघाट. रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा व जिला पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में ५५० मरीजों की जांच की गई। स्थानीय पुलिस लाईन में जिले के पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा मरीजों को नि:शुल्क दवा व फलों का वितरण भी किया गया। शिविर में बालाघाट, नागपुर व गोंदिया के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की गई। जिसमें डॉ. अर्चना अभय लोकरे, डॉ. बीएम शरणागत, डॉ. अर्चना रोहित गुप्ता, नरेन्द्र बोकड़े, अविनाश सहारे, राखी अभिनव श्रीवास्तव, केदार शास्त्री, सिद्धार्थ दुबे, प्रवीण ज्योतिषी, मीरा अरोरा, डॉ विकास बिसेन, डॉ अक्षय अरोरा, डॉ चंद्रशेखर राणा, अमित बिसेन, शिब्बू आचार्य, अभिषेक आड़े, एके जैन, जतिन अग्रवाल मेडिट्रीना अस्पताल की टीम शामिल रही।
शिविर के सफल संचालन में पुलिस विभाग की ओर से आईपीएस कमाण्डेट २६ वीं बटालियन हितेश चौधरी, एसडीओपी लांजी अखिल पटेल, नक्सली सेल एएसपी संदेश जैन, एएसपी आकाश भूरिया, रक्षित निरीक्षक प्रवीण नायडू, रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के अध्यक्ष अखिलेश तिवारी, सचिव बलजीतसिंग छाबड़ा, अनूप बेगड़, कमलजीतसिंह छाबड़ा, संतोष सचदेव, विरेन्द्र राय, रविन्द्र वैद्य, अमित रंगलानी, संजय गचके, सुधीर चौधरी सहित अन्य का सहयोग रहा।
ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स २५ को, निकलेगा संदल
बालाघाट. हजरत हक्कूशाह बाबा चिश्ती ख्वाजा गरीब नवाज अजमेरी का ४४ वां उर्स २५ मार्च को अकीदत के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर दोपहर ३ बजे से बैहर चौकी व गौरीशंकर नगर से संदल निकाला जाएंगा। इस संबंध में खादिम सईद अहमद कादरी ने बताया कि उस के अवसर पर २५ मार्च को सुबह ८ बजे कुरान ख्वानी, शाम ७ बजे बाबा को चादर पोशी व लंगर तकशीम किया जाएंगा।
रात्रि में महफिले शमां कव्वाली
उर्स के मुबारक अवसर पर आयोजन समिति द्वारा रात्रि ९ बजे महफिले शमां कव्वाली का आयोजन किया गया है। जिसमें इरफान इब्राहिम चिश्तिया ग्रुप साबरी बालाघाट व शरद ताज कव्वाल काठी महाराष्ट्र द्वारा कव्वाली पेश की जाएंगी। इस असवर पर लोगों से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील ख्वाजा गरीब नवाज व हजरत हक्कूशाह बाबा उर्स कमेटी के द्वारा की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो