scriptऑनलाइन मोबाइल खरीदी-बिक्री फर्जीवाड़ा में 6 व्यापारी गिरफ्तार | 6 traders arrested in online mobile buying and selling fraud | Patrika News

ऑनलाइन मोबाइल खरीदी-बिक्री फर्जीवाड़ा में 6 व्यापारी गिरफ्तार

locationबालाघाटPublished: Jun 17, 2021 09:50:47 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

अब तक 14 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी, अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का मामला

ऑनलाइन मोबाइल खरीदी-बिक्री फर्जीवाड़ा में 6 व्यापारी गिरफ्तार

ऑनलाइन मोबाइल खरीदी-बिक्री फर्जीवाड़ा में 6 व्यापारी गिरफ्तार

बालाघाट. ऑनलाइन मोबाइल खरीदी-बिक्री फर्जीवाड़ा मामले में पुलिस ने बालाघाट नगर व गोंदिया के ६ व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। वहीं १६ जून को झारखंड राज्य से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इस तरह से इस मामले में पुलिस ने अभी तक १४ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा बालाघाट नगर से व्यापारी अनुराग पिता प्रमोद जैन (३१) निवासी वार्ड क्रमांक १५ गौली मोहल्ला बालाघाट, विनोद पिता स्व. हरिप्रसाद दात्रे (३१) निवासी वार्ड क्रमांक १८ शांति भवन के पास बालाघाट, पंकज पिता दामोदर चावला (३२) निवासी वार्ड क्रमांक ३२ नर्मदा नगर जैन बेकरी के पास बालाघाट, शैलेष पिता भवरलाल जैन (४३) निवासी वार्ड क्रमांक १७ महावीर चौक बालाघाट और श्रीकांत पिता गोविंद गजके (३८) निवासी वार्ड क्रमांक २७ प्रेमनगर बालाघाट को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा एक व्यापारी महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया से पंकज पिता वीरभान चंदवानी (३२) श्रीनगर वार्ड गोंदिया को भी गिरफ्तार किया है। वहीं इसके पूर्व पुलिस ने १६ जून को झारखंड राज्य के दो व्यापारियों को गिरफ्तार कर बालाघाट लेकर आई थी, जिनमें सुशांत कुमार पिता संजय कुमार अग्रवाल (२१) निवासी एलआइजी आर ३६ पटेल चौक हरमु रांची और नितिन उर्फ विकास सिंह पिता सतेन्द्र सिंह (१९) निवासी बैसे जिला बक्सर बिहार वर्तमान निवासी कैलाश नगर बड़ा गमरिया सराइकिला खारसावा जमशेदपुर झारखंड से गिरफ्तार किया है। इनके अलावा पुलिस ने हुकुम सिंह पिता योगीराज बिसेन (२८) निवासी रमगढ़ी थाना किरनापुर, मनोज पिता टुंडीलाल राणा (३८) निवासी वार्ड क्रमांक-२ भटेरा चौकी बालाघाट को गिरफ्तार किया था। वहीं प्रभात कुमार पिता तारकेश्वर प्रसाद (३५) निवासी वभनबे थाना मुफ्फसील जिला हजारी बाग, वर्तमान संत फ्रांसिस स्कूल के पीछे भट्टागढ़ थाना अरगोढ़ा जिला रांची, हरिप्रसाद पिता सुनदरा मुरती (२८) सॉफ्टवेयर इंजीनियर एचसीएल बैंगलोर निवासी डीनंबर-२०, २३५ रागीमनु स्ट्रीट मिट्टूर चितूर, एसडी श्रवण कुमार पिता स्व. एमएस दसारथी (योगा टीचर) निवासी डी नंबर २० २६२/२ रागीमनु मिट्टूर चितूर और संजय पिता संतोष मेहतो (२१) निवासी अर्जुनका थाना मारकोमुंडा जिला देवगढ़ को गिरफ्तार किया था।

ट्रेंडिंग वीडियो