बालाघाट

७२ वर्षीय वृद्ध ने दौड़ में युवाओं को पीछे छोड़ा

रन फॉर रिवर में ५५० से अधिक धावकों ने लिया हिस्सा

बालाघाटJan 14, 2018 / 11:49 am

Bhaneshwar sakure

बालाघाट. भाजयुमो के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर शनिवार को रन फॅार रिवर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह मैराथन दौड़ स्थानीय राम मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर ग्राम बघोली तक 16 किमी की दूरी तय की गई। इस दौड़ में क्षेत्रीय प्रतिभागियों सहित दूर-दराज के जिलों से आए धावकों ने 550 से अधिक की संख्या में हिस्सा लिया।
रन फॉर रिवर के लिए आयोजित यह मैराथन दौड़ शनिवार को स्थानीय राम मंदिर परिसर से सुबह 9 बजे समाजसेवी शिखरचंद जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके पूर्व सभी धावकों का पंजीयन सहित अन्य प्रक्रिया पूरी की गई। 16 किमी के इस दौड़ में धावकों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित दीनदयाल चलित वाहन और पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहे। इस मैराथन दौड़ में नागपुर के विक्की राउत ने करीब 55 मिनट में दौड़ पूरी करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं गोंदिया रावनवाड़ी के सुभाष लिल्हारे दूसरे और परसवाड़ा क्षेत्र के ग्राम पोंगारझोड़ी निवासी दीपक देशमुख तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह चतुर्थ स्थान पर नागपुर के शुभम मारवते, पंाचवे स्थान पर रावनवाड़ी के योगेश शेंडे रहें। वहीं इस मैराथन दौड़ में लड़कियों ने भी अपना जौहर दिखाते हुए 16 किमी की दूरी तय की। जिनमें रोशनी पुसाम ग्राम टेमनी खुर्द लालबर्रा, दुर्गेश्वरी पांचे नेवारा किरनापुर, बालाघाट की आस्था कुसरे सहित अन्य शामिल थे। इस दौड़ में 72 वर्षीय बुजुर्ग बाबूलाल शरणागत ने भी अपना जोश जज्बा और जुनून दिखाते हुए 16 किमी की दौड़ को पूरा किया। जिस पर स्थानीय समाजसेवक द्वारका वंशपाल द्वारा उन्हें 1100 रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया। इसी कड़ी में 4 जनवरी को जिले भर की लगभग 650 किमी की दूरी को पूरा करते हुए परसवाड़ा पंहुचे बालाघाट के मिल्खासिंह लकेश कुसराम को मनोज ब्रम्हे द्वारा 4जी स्मार्ट फोन भेंट किया गया। विजेताओं को मंत्री गौरीशंकर बिसेन के हस्ते सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार 11001 रुपए, द्वितीय 7001 रुपए, तृतीय 5001 रुपए, चतुर्थ 3001 रुपए, पंचम 2001 रुपए, छटवां पुरस्कार 1001 रुपए की राशि के साथ शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान प्रथम विजेता धावक को फलों से तौलकर उनका स्वागत किया गया। पूर्व विधायक रामकिशोर कावरे ने इस मैराथन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।
इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्र भारद्वाज, उपाध्यक्ष संजु ब्रम्हे, रामेश्वर कटरे, नरेन्द्र पटले, समलसिंह धुर्वे, अशोक अवधिया, प्रीतम बोपचे, तुलसीराम बघेल, हरी चावले, अशोक कटरे, दिलीप मोहारे, भोलू चांवले, महेन्द्र तिवारी, तुलेन्द्र टेंभरे, कमलेश सेलोकर, सिध्दार्थ जैन, राजेश दुबे, सोनू गौतम, लुवेन्द्र गौतम, अवतार अवधिया, मुनेश वंशपाल सहित अन्य मौजूद थे।

Home / Balaghat / ७२ वर्षीय वृद्ध ने दौड़ में युवाओं को पीछे छोड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.